scriptअयोध्या बनेगा विश्व को सांस्कृतिक नेतृत्व देने वाला केंद्र : राजेश कुमार | Ayodhya will be the center to provide cultural leadership to the world | Patrika News

अयोध्या बनेगा विश्व को सांस्कृतिक नेतृत्व देने वाला केंद्र : राजेश कुमार

locationजैसलमेरPublished: Jan 14, 2021 11:33:53 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. राम मंदिर जन जागरण समिति खुहड़ी के तत्वावधान में राम मंदिर श्रद्धा निधि संग्रह के लिए कार्यक्रम का आयोजन ख्याला मठ के महंत गोरखनाथ एवं आसरी मठ के मठाधीश्वर शिवसुखनाथ की शिष्या धनियानाथ के सानिध्य में ईश्वरदास का ठिकाना खुहड़ी में दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ ।

अयोध्या बनेगा विश्व को सांस्कृतिक नेतृत्व देने वाला केंद्र : राजेश कुमार

अयोध्या बनेगा विश्व को सांस्कृतिक नेतृत्व देने वाला केंद्र : राजेश कुमार

जैसलमेर. राम मंदिर जन जागरण समिति खुहड़ी के तत्वावधान में राम मंदिर श्रद्धा निधि संग्रह के लिए कार्यक्रम का आयोजन ख्याला मठ के महंत गोरखनाथ एवं आसरी मठ के मठाधीश्वर शिवसुखनाथ की शिष्या धनियानाथ के सानिध्य में ईश्वरदास का ठिकाना खुहड़ी में दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ । राम मंदिर जनजागरण समिति खुहड़ी के सहसंयोजक पीरदानसिंह लौद्रवा ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के जिला प्रचारक गिरधारीलाल ने अभियान के स्वरूप के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जन-जन के आराध्य भगवान राम के मंदिर के निर्माण का सपना हम सबकी आंखों के सामने से साकार होता हुआ देख रहे हैं। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में मंदिर निर्माण राम भक्तों के सहयोग से बनेगा। मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक चलेगा। जैसलमेर में यह अभियान 14 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगा
मुख्य वक्ता राजेश कुमार सह प्रांत प्रचारक जोधपुर प्रांत ने राम के उद्घोष के साथ उद्बोधन शुरु किया।
जेठूदान ने श्रद्धनिधि के समर्पण के स्वरूप को विस्तार से बताया तथा अभियान के चरणबद्ध रचना की जानकारी दी। खुहड़ी खण्ड के समस्त मण्डलों की टोली की घोषणा की। यह टोली घर घर जाकर रामभक्तों से समर्पण निधि का संग्रहण कर यथाविधि यथस्थान पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे । ख्याला मठ के महंत गोरखनाथ ने बताया कि भगवान राम का नाम स्मरण ही हर प्रकार के कष्टों को हरने वाला है तो मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धा निधि संग्रह करने वाले राम की कृपा से कृतार्थ हो जाएंगे। आसरी मठ की साध्वी धनियानाथ ने बताया कि जैसलमेर की यह पावन धरा त्याग और समर्पण की धरती है और यहां के धर्मप्रेमी भक्तों ने हर अवसर पर धर्म के प्रति निष्ठा को मूर्त रूप दिया है और संतों के आह्वान पर सदैव तत्पर रहे हैं। उन्होंने सभी रामभक्तों को तन मन धन से बढ़ चढ़कर इस श्रद्धानिधि समर्पण अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। खंड के संयोजक सहसंयोजक शैतानसिंह सत्तो ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन जयसिंह फुलिया ने किया कार्यक्रम में खुहड़ी खण्ड के लगभग 30 गांवों के 200 रामभक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया
कार्यक्रम में प्रतापकंवर धर्मपत्नी जगमालसिंह लौद्रवा ने 1, 51, 000, शैतानसिंह सतो ने 1,11, 111 तनसिंह खुहड़ी ने 1,11,000 दलपतसिंह, सोडा 1,01,000, चंदनसिंह लौद्रवा ने 1,00000, स्वरूपसिंह रूपसी ने 1,00000, किशनसिंह सरपंच सलखा ने 51,000 की श्रद्धानिधि समर्पण की घोषणा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो