बिजली कटौती से आजमन का बेहाल
- चार घंटे बंद रही विद्युत आपूर्ति
जैसलमेर
Published: May 11, 2022 07:52:46 pm
पोकरण. कस्बे में गत कुछ दिनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ाई हुई है। जिसके कारण आमजन को परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत की आंखमिचौनी, आवाजाही व कटौती के कारण आमजन का बेहाल हो गया है। बावजूद इसके डिस्कॉम के अभियंताओं की ओर से व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुधवार को भी कस्बे के अधिकांश गली मोहल्लोंं में चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण लोगों को परेशानी हुई। गौरतलब है कि कस्बे में गत कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। विशेष रूप से दोपहर के समय विद्युत की आवाजाही व कटौती का दौर बढ़ जाता है। 45 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में विद्युत कटौती हो जाने पर लोगों का बेहाल हो जाता है। विशेष रूप से छोटे बच्चों व वृद्धों की परेशानी बढ़ जाती है। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे बाद विद्युत लाइनों में आए फॉल्ट के कारण कस्बे के अधिकांश गली मोहल्लों में विद्युत की आवाजाही व आंखमिचौनी का दौर शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक चली विद्युत की आवाजाही के बाद बिजली पूरी तरह से बंद हो गई। भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के बीच विद्युत कटौती के कारण आमजन को भारी परेशानी हुई। शाम साढ़े छह बजे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारु होने पर आमजन ने राहत की सांस ली। कस्बेवासियों ने जिम्मेदारों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिनों से बिगड़ी व्यवस्था के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण भीषण गर्मी के मौसम में बेहाल हो रहा है। उन्होंने बताया कि यदि व्यवस्था को शीघ्र सुचारु नहीं किया जाता है तो उनकी ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बिजली कटौती से आजमन का बेहाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
