Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 किमी सीमा क्षेत्र निवासियों का रात्रियों में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 किमी सीमा क्षेत्र निवासियों का रात्रियों में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

2 min read
Google source verification
भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 किमी सीमा क्षेत्र निवासियों का रात्रियों में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

भारत-पाक सीमा से लगती हुई 5 किमी सीमा क्षेत्र निवासियों का रात्रियों में प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध

जैसलमेर. जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी ने जिले में भारत.पाक सीमा के पास लगते हुए पांच किमी सीमा क्षेत्र में कुछ प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इसके अनुसार सीमा क्षेत्र रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में आगामी 02 अक्टूबर तक की अवधि के लिए प्रवेश एवं विचरण के लिए सांय 6 बजे से प्रात: 7 बजे तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश तथा विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार जैसलमेर जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले में रहने वाले सीमावर्ती निवासियों के जन.जीवन एवं लोक शांति के विक्षुब्ध होने के अंदेशे को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मोदी की ओर से जारी आदेश के अनुसार जैसलमेर व पोकरण तहसील के ग्राम किशनगढ़, तनोट, साधोवाला, घोटारू, लोंगेवाला, गणेशिया, लंगतला, रतड़ाउऊ, लीलोई, कारटा, खारिया, शेखर, कोठ, जामराऊ, खुईयाला उर्फ खुडजनवाली, जाजीया, खारा मूंगर, सोम, रोहिडोवाला, लोहार, आसूदा, धोरोई, बिछड़ा, मिठड़ाऊ, किरडवाली, जियाऊ, केरला, बगनाऊ, बसना, बिरयारी, मीठीखुई, भुग, मुरार, धनाना, लूणार, पोछिणा, करड़ा, गोधूवाला, भूटोवाला, अकनवाली, दातावानी, झालरिया, नीचूवाली, बुईली, बाहला, भारेवाला, दादुड़ावाला, मोहरोवाला, मालासर, म्याजलार, रायचन्दवाला तथा कुरिया बेरी आदि क्षेत्रों में यह प्रतिबन्ध लागू रहेगा। इन क्षेत्रों में शाम 6 बजे से प्रात: 7 बजे तक वैध अनुमति पत्र जो परमावश्यक कार्य के लिए समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल की चौकी से प्राप्त किया जा सकता है, के बिना इस क्षेत्र में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिए पूर्व रूप से प्रतिबंध रहेगा। जिले में भारत.पाक सीमा के पास लगती हुई 5 किमी क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को यह सख्त चेतावनी देते हुए आदेशित किया गया है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में निर्धारित अवधि तक सांय 6 बजे से प्रात: 7 बजे तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना गमनागमन एवं विचरण नहीं करें।
इस आदेश के प्रभावशील होने पर कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना के लिए कार्यवाही कर सकेगा तथा आदेश का उल्लंघन करने पर कार्यवाही होगी। यह आदेश आगामी 02 अक्टूबर 2021 तक प्रभावी रहेगा।