scriptबास्केटबॉल संघ ने किया अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडिय़ों का स्वागत | Basketball Association welcomed international basketball players | Patrika News

बास्केटबॉल संघ ने किया अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडिय़ों का स्वागत

locationजैसलमेरPublished: Feb 11, 2021 09:23:32 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जिले में खेलों के विकास के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयास

बास्केटबॉल संघ ने किया अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडिय़ों का स्वागत

बास्केटबॉल संघ ने किया अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडिय़ों का स्वागत

जैसलमेर. जिले में खेलों के विकास के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सीमांत जिले जैसलमेर में विपुल खेल प्रतिभाएं है, आवश्यकता है उन्हें प्रशिक्षित कर उनकी प्रतिभा को तराशने की। यह विचार पूर्व जिला पूर्व अंजना मेघवाल ने बुधवार शाम इंदिरा इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल के पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों पालप्रीतसिंह, जसकरण सिंह, गुरुवेन्द्रसिंह, दमनप्रीतसिंह व हरगोविन्दसिंह के सम्मान में जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडिय़ों के जैसलमेर भ्रमण पर आकर खिलाडिय़ों के मिलने से खिलाडिय़ों में नई प्रेरणा एवं उत्साह का संचार हो गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी विक्रमसिंह नाचना ने कहा कि खेल एवं पंजाब का ऐतिहासिक संबंध है। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के लिए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ी समर्पित भाव से खेलकर इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करें। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरुविंदरसिंह ने कहा कि केवल मनोरंजन के लिए न खेले, बल्कि लक्ष्य बनाकर खेलों को खेले ताकि सफलता प्राप्त हो सके। आरंभ में जिला बास्केटबॉल के मुख्य संरक्षक आशाराम सिंधी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समारोह में जिला बास्केटबॉल खेल अधिकारी गोविन्दसिंह परिहार, सचिव हरीश धनदेव, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जितेन्द्रसिंह पूर्व खिलाड़ी रमेश महेचा, मदनसिंह पंवार, शैतानसिंह महेचा, दिलीपसिंह भाटी, प्रयागसिंह सांकड़ा, मांगीलाल सोलंकी, हिमांशु भाटी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विजय बल्लानी ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो