सरकार कर रही है प्रयास
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक अलग से प्रकोष्ठ बनाकर कार्य किया। इसमें सफलता मिली है। अलवर व भरतपुर में ऐसे कई रैकेट पकड़े भी गए है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए सरकार की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों पर रोक लगाने और आरोपियों को पकडऩे को लेकर सरकार व पुलिस हर स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है। साथ ही आधुनिक युग में ििडजटल पर सतर्कता बरतने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे है। उन्होंने आमजन से भी इस संबंध में जागरुक रहने, सतर्कता बरतने, किसी भी तरह की ठगी की आशंका अथवा किसी अनजान नंबर से फोन आने व निजी बैंकिंग संबंधित जानकारी मांगने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने, ओटीपी व एटीएम संबंधित जानकारियां किसी को नहीं बताने, मोबाइल पर आने वाली अनजान लिंक नहीं खोलने जैसी सावधानियां बरतने का आह्वान किया है, ताकि साइबर अपराधों से बचा जा सके।