रात में घना अंधेरा
रामदेवरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के पास स्थित नाचना चौराहे के नाम से प्रसिद्ध मुख्य सडक़ मार्ग पर लंबे समय से रोड लाइटों का अभाव बना हुआ है। जिसके कारण शाम होते ही यहां पर घनी आवाजाही के बीच लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत की ओर से इस मुख्य नाचना चौराहे पर रोड लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते लंबे समय से यहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। हाइ-वे की पुलिया की जो रोड लाइट लगी हुई है। उसके जलने से लोगों को यहां कुछ राहत मिल रही थी, लेकिन लंबे समय से हाईवे की रोड लाइटें भी खराब पड़ी है। जिसके कारण पुलिया के ऊपर भी अंधेरा छाया रहता है। पुलिया के नीचे तो अंधेरे का साम्राज्य लंबे समय से कायम है। ऐसे में लोगों को अंधेरे के बीच शाम ढलते ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।हकीकत यह भी
इस रूट से 24 घंटे वाहनों और यात्रियों का आवागमन होने के बावजूद जिम्मेदारों की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अंधेरे की वजह से सडक़ पर बैठे आवारा पशुओं को वाहन चालकों और यात्रियों को नहीं दिख पाते हैं। जिसके कारण कहीं बार अंधेरे में दोनों ही आवारा पशुओं से टकरा जाते हैं।इनका कहना –
लंबे समय से समस्या
राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर फलोदी की तरफ जाने वाले पेट्रोल पंप के पास हाइ-वे की रोड लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी है। उधर, पोकरण की तरफ जाने वाली हाइ-वे की सडक़ पर भी अधिकांश रोड लाइट बंद हालत में हैं।- राजकुमार, ग्रामीण,रामदेवरा।