scriptJAISALMER NEWS- चुनावों से पहले राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने सरकार के विरुद्ध उठाया यह कदम | Before This Election Villagers of Rajasthan Against the Government | Patrika News

JAISALMER NEWS- चुनावों से पहले राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने सरकार के विरुद्ध उठाया यह कदम

locationजैसलमेरPublished: May 31, 2018 10:20:56 am

Submitted by:

jitendra changani

राजस्व लोक अदालत शिविर, ग्रामीणों ने किया बहिष्कार
 

Jaisalmer patrika

Patrika news

राजस्व लोक अदालत शिविर

फतेहगढ़(जैसलमेर). राजस्व लोक अदालत शिविर न्याय आपके द्वार अभियान 2018 के तहत बुधवार को फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीकोट में स्थित अटल सेवा केंद्र प्रांगण में राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर व शिविर प्रभारी रामेश्वरलाल मीणा ने उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर प्रभारी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित मामलों के हाथोंहाथ निस्तारण के लिए देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में बुधवार को धारा 136 के तहत 2 प्रकरण का निस्तारण किया गया। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर के दौरान तहसीलदार मुकेशकुमार मीणा ने किसानों की आपसी सहमति से कृषि भूमि के 10 पारिवारिक बंटवारे किए।शिविर के दौरान 33 नामांतरणकरण स्वीकृत किए गए।शिविर में 7 नवीन रास्ते व ढाणी कटान के प्रस्ताव लिए गए।शिविर के दौरान 81 नाम शुद्धिकरण किए गए।शिविर में 159 खाद्य सुरक्षा 31 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र 32 पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। शिविर में विकास अधिकारी पंचायत समिति सम प्रमोद दवे, डिस्कॉम सहायक अभियंता शिवराजसिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह पटवारी, अशोकदान पटवारी कुम्पाराम सैन, पंचायत प्रसार अधिकारी मेहराराम कुमावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
किया शिविर का बहिष्कार
राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर का ग्रामीण ने जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा अपनी मांगो को लेकर किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में देवीकोट कस्बे सहित आसपास के गांवों व ढाणियों के ग्रामीणों ने शिविर का बहिष्कार कर अटल सेवा केंद्र की तालाबंदी कर दीं। शिविर प्रभारी रामेश्वरलाल मीणा तहसीलदार मुकेश मीणा विकास अधिकारी प्रमोद दवे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा करीब एक घण्टें तक समझाइश के बाद लोगों के शांत होने के बाद राजस्व लोक अदालत शिविर का कामकाज शुरू किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो