script

Big Crime News : वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर देह शोषण किया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

locationजैसलमेरPublished: Aug 05, 2022 08:35:57 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर देह शोषण किया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Big Crime News : वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर देह शोषण किया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Big Crime News : वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर देह शोषण किया, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

जैसलमेर. दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पीडि़ता ने महिला पुलिस थाना जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि आरोपी हीराराम पुत्र फताराम निवासी राणीसर कॉलोनी ने वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने की धमकी देकर देह शोषण किया तथा घर में घुसकर जबरदस्ती ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने महिला थानाधिकारी तेजकरण को विशेष दिशा निर्देश दिए गए तथा भीमरावसिंह, साइबर सैल को उक्त आरोपी को शीघ्र दस्तयाब करने को कहा। इस पर हजारसिंह, भीमराव सिंह साईबर सैल जैसलमेर ने कार्य योजना बनाकर कांस्टेबल सुभाषचंद्र, सुखराम, भंवराराम, खेतसिंह एचसी व कांस्टेबल गेमरराम की टीम बनाकर तकनीकी सहायता से आरोपी हीराराम पुत्र फताराम निवासी राणीसर कॉलोनी जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। प्रकरण में आरोपी का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
सीएचसी मोहनगढ़, नाचना, व नोख में सेक्टर बैठकों का आयोजन
जैसलमेर. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ़ ,नाचना व नोख में शुक्रवार को सेक्टर बैठकें आयोजित की गई। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ नारायण राठौड़ ने सेक्टर बैठकों में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सूचकांको की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि समुदाय में कोई भी गर्भवती महिला पंजीकरण से शेष नही रहे। विभागीय कार्मिक प्रत्येक गर्भवती महिला का 12 सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य जांच कर पीसीटीएस पर इंद्राज करना सुनिश्चित करें। डॉ. नारायण ने बैठकों में प्रसव पूर्व की 4 जांच, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, नवजात व छोटे बच्चों की घर आधारित देखभाल, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना व मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आशा व एएनएम को अपने कार्य क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधिया आयोजित करने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत योग्य परिवारों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। सेक्टर बैठकों में यूटीबी पर नियुक्त एएनएम को फॉर्म नम्बर 6 में रिपोर्टिंग करने व विभागीय राष्ट्रीय कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर बैठकों के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. केआर पंवार, डॉ. रवि सांखला, डॉ. विकास थोरी, डॉ. देवेंद्र प्रताप पुनिया, चतुरसिंह के साथ ही सेक्टर्स के सीएचओ, एएनएम व आशाकर्मी उपस्थित रही।

ट्रेंडिंग वीडियो