ब्रिगेडियर राजकुमार बलवदा ने किया दौरा
ब्रिगेडियर राजकुमार बलवदा ने किया दौरा
जैसलमेर
Published: February 17, 2022 05:43:33 pm
जैसलमेर. राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉरपोरशन लिमिटेड जयपुर के प्रबंधक निदेशक ब्रिगेडियर राजकुमार बलवदा ने तीन दिवसीय जैसलमेर जिले का दौरा किया। इस दौरान उनका रामगढ़ में गौरव सैनानियों ने स्वागत किया। इस दौरान प्रबंधक निदेशक रेक्सको द्वारा रामगढ़ में गैस थर्मल पॉवर इकाई के गौरव सैनानियों से बैठक कर विचार-विमर्श किया एवं बैठक में विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया, जिसका निपटारा करने के लिये आश्वासन दिया गया। प्रबंधक निदेशक रेक्सकों ने दूसरे दिवस सैनिक विश्राम गृह व रेक्सकों के जिला कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपस्थित गौरव सैनानियों सूबेदार शैतानसिंह, सूबेदार स्वरूपसिंह व नायक खेमाराम, नायक मेहताबसिंह व नायक सांगसिंह ने जैसलमेर में साफा पहनाकर उनका अतिथि सत्कार किया। इस दौरान उपस्थित गौरव सैनानियों ने रेक्सको का वेतन बढ़ाने का आग्रह किया। प्रबंधक निदेशक ने अवगत कराया कि इसको लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवा दिया गया हैं। प्रबंधक निदेशक ने अवगत कराया कि इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवा दिया गया है। ऑ0 कप्तान मनोहरसिंह भाटी जिला रेक्सकों कॉडिनेटर जैसलमेर ने अवगत कराया कि सैनिक विश्राम गृह परिसर में पर्याप्त मात्रा में भूमि उपलब्ध है वहां रेक्सको कार्यालयभवन का निर्माण रेक्सको द्वारा करवाया जाएगा तो उचित रहेगा। प्रबंधक निदेशक रेक्सको द्वारा प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के लिए कहा। गौरव सैनानी दुर्गसिंह भाटी ने अवगत कराया कि रेक्सको के माध्यम से जिस प्रकार अद्र्धसैनिक बल के सैनिकों को भी नियोजन दिया जाता है। इस प्रकार गौरव सैनानियों की विरांगनाओं को जो नियोजन चाहती है, उनको भी रेक्सकों के माध्यम से विभिन्न राजकीय कार्यालय में योग्यतानुसार नियोजन दिलवाए जाए। इसको लेकर प्रबंधक निदेशक रेक्सको ने जिला कॉनिनेटर को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही यह प्रस्ताव बनाकर जयपुर मुख्यालय को भिजवाए ताकि प्रबंध कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास कर सैनिक की विरांगनाओं को भी रेक्सकों के माध्यम से नियोजन दिलवाया जा सके।

ब्रिगेडियर राजकुमार बलवदा ने किया दौरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
