scriptवर्चुअल किसान मेले का प्रसारण, ली जानकारी | Broadcast of virtual farmers fair, information taken | Patrika News

वर्चुअल किसान मेले का प्रसारण, ली जानकारी

locationजैसलमेरPublished: Dec 23, 2020 10:57:16 am

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से राज्य के प्रथम वर्चुअल किसान मेले का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर में किया गया।

वर्चुअल किसान मेले का प्रसारण, ली जानकारी

वर्चुअल किसान मेले का प्रसारण, ली जानकारी

जैसलमेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से राज्य के प्रथम वर्चुअल किसान मेले का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर में किया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र में 50 से अधिक किसानों व महिला किसानों ने भाग लिया। इसके साथ ही वर्चुअल किसान मेले में जैसलमेर क्षेत्र के आसपास गांव से 400 से अधिक किसान लाइव मेले से जुड़े वर्चुअल किसान मेले में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एके सिंह, उप महानिदेशक कृषि प्रसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व विशिष्ट अतिथि प्रो. एसके सिंह निदेशक काजरी जोधपुर व जयदीप श्रीवास्तव सीजीएम नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर प्रोफेसर आरपी सिंह ने की प्रोफेसर आरपी सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय व संबंधित कृषि विज्ञान केंद्र कृषि संस्थानों से जुड़े किसानों को हमेशा जुड़े रहने और जानकारी प्राप्त करने की बात कही। इस दौरान स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से वर्चुवल किसान मेला में जैसलमेर जिले के प्रगतिशील पशुपालन ईश्वरसिंह सांगड़ जैसलमेर के थारपारकर डेयरी फार्म का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने समस्त किसानों व महिला किसानों का आभार जताया। इसके साथ ही मेले के दूसरे दिन अधिक से अधिक किसानों को मेले से जुड़कर कृषि संबंधित क्षेत्र की नई तकनीकी जानकारी कृषि विशेषज्ञों से प्राप्त करने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो