जैसलमेर

बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में घुसा पाकिस्तानी घुसपैठिया, मुस्तैदी दिखा बीएसएफ के जवानों ने किया गिरफ्तार

www.patrika.com/rajasthan-news/

जैसलमेरOct 08, 2018 / 11:12 am

dinesh

जैसलमेर। India-Pakistan के सीमावर्ती क्षेत्र तनोट सरहद के पास आज BSF के जवानों ने एक घुसपैठिए (Infiltrator) को पकड़ा है। बीएसएफ ने घुसपैठिए से पूछताछ के बाद उसे रामगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया घुसपैठिया पाकिस्तान बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में घुस आया था। घुसपैठिए से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, तनोट सरहद के पास पिलर नंबर 616 और 617 के बीच 139वीं वाहिनी बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को पकड़ा। घुसपैठिए का नाम मोहम्मद इकबाल बताया जा रहा है। जो पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। संयुक्त सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ करेगी।

चोरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पांच बदमाश अरेस्ट
जयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में घूम रहे पांच बदमाशों को अरेस्ट किया है। बदमाशों के पास से चोरी की वारदातों में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गोदावरी अपार्टमेंट के पास देर कल शाम पांच बदमाश वारदात करने की योजना बना रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिसने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपित आशीष, नंदराम, लाखन, इंद्रराज, सलमान , खलील व कपिल से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस उनके इन वारदातों का सामान भी बरामद करने का प्रयास कर रही है।

Home / Jaisalmer / बॉर्डर पार कर भारत की सीमा में घुसा पाकिस्तानी घुसपैठिया, मुस्तैदी दिखा बीएसएफ के जवानों ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.