सात माह पहले भवन तैयार, उद्घाटन के अभाव में 15 हजार मरीज परेशान
- भैंसड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं हुआ शुरू, मरीज चक्कर काटने को मजबूर
जैसलमेर
Published: March 14, 2022 06:12:50 pm
पोकरण. क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में लाखों रुपए की धनराशि खर्च कर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवा दिया गया तथा चिकित्सा विभाग को सुपुर्द भी कर दिया गया, लेकिन इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है। जिसके कारण मरीजोंं को आज भी उपचार को लेकर परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सेवाओं के दावे किए जा रहे है। साथ ही बजट घोषणाओं को पूरा कर आमजन को सुविधा देने के नाम पर पीठ भी थपथपा रहे है, लेकिन इन घोषणाओं व वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। पोकरण से 65 किमी दूर स्थित भैंसड़ा गांव में चिकित्सा सुविधा व सेवा का विस्तार करते हुए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किया गया, ताकि क्षेत्र के ग्रामीणों को बीमारी के उपचार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े। भवन निर्माण की कार्यकारी एजेंसी की ओर से सात माह पूर्व कार्य पूर्ण कर चिकित्सा विभाग को सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन बिजली कनेक्शन में देरी व पानी का कनेक्शन अभी तक नहीं होने के कारण अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है। जिससे मरीज आज भी 17 किमी दूर सांकड़ा व 65 किमी दूर पोकरण जाकर उपचार करवाने को मजबूर हो रहे है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
1.78 करोड़ की लागत से तैयार हुआ अत्याधुनिक अस्पताल
भैंसड़ा गांव में स्वीकृत राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह से अत्याधुनिक रूप से तैयार किया गया है। पीएचसी भवन में दो वार्ड, प्रसूति कक्ष, ओपीडी, डिस्पेंसरी, बच्चों के लिए वार्ड, ऑपरेशन थिएटर आदि कक्षों का निर्माण किया गया है। साथ ही अस्पताल परिसर में चिकित्सालय प्रभारी, चिकित्साधिकारी व वार्डबॉय के तीन आवासों का भी निर्माण करवाया गया है। इन अत्याधुनिक भवनों पर एक करोड़ 78 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है।
पहले बिजली कनेक्शन में देरी तो अभी तक नहीं हुआ पानी का कनेक्शन
अस्पताल भवन का निर्माण कई महिनों पहले पूर्ण कर लिया गया। गत 10 अगस्त 2021 को भवन चिकित्सा विभाग को सुपुर्द भी कर दिया गया, लेकिन बिजली व पानी के कनेक्शन में देरी के कारण अस्पताल भवन शुरू नहीं हो पाया। बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद गत एक पखवाड़े पूर्व यहां ट्रांसफार्मर लगाकर कुछ दिन पूर्व कनेक्शन किया गया। जबकि पानी का कनेक्शन अभी तक नहीं हो पाया है। जिसके कारण अस्पताल भवन शुरू करने में परेशानी हो रही है।
15 हजार की आबादी हो रही प्रभावित
भैैंसड़ा ग्राम पंचायत के साथ आसपास क्षेत्र में राजगढ़, खेलाणा, ओला, बेतीना ग्राम पंचायतों की करीब 15 हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। इस क्षेत्र में उपस्वास्थ्य केन्द्र से उच्च स्तर का अस्पताल नहीं होने के कारण मरीजों को 17 किमी दूर सांकड़ा अथवा 65 किमी दूर पोकरण जाकर उपचार करवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से अस्पताल को शुरू करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शीघ्र शुरू किया जाएगा अस्पताल
भैंसड़ा गांव के राजकीय अस्पताल में बिजली कनेक्शन हो चुका है। शीघ्र ही पानी का कनेक्शन होते ही उद्घाटन करवाकर अस्पताल को शुरू किया जाएगा।
- डॉ.लोंग मोहम्मद, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी, पोकरण।

सात माह पहले भवन तैयार, उद्घाटन के अभाव में 15 हजार मरीज परेशान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
