Video: आग से झोंपा व सामान जला
नोख. गांव में देवबन बाबा की मड़ी के पीछे स्थित एक झोंपे में मंगलवार को अचानक लगी आग से झोंंपा व सामान जलकर नष्ट हो गया।
नोख. गांव में देवबन बाबा की मड़ी के पीछे स्थित एक झोंपे में मंगलवार को अचानक लगी आग से झोंंपा व सामान जलकर नष्ट हो गया। सदीकखां पुत्र सत्तारखां के रहवासी झोंपे में मंगलवार को दोपहर अचानक आग लग गई और आग की लपटें ऊपर उठने लगी। आग के दौरान एक बच्चा झोंपे के अंदर रह गया। जिसे आग बुझा रहे लोगों ने तत्काल बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान आग ने पूरे झोंपे को अपनी आगोश में ले लिया तथा झोंपा व सामान धूं-धूं कर जलने लगा। आग लगने के दौरान झोंपे में रखे गैस सिलेण्डर से गैस लीक होने लगी तथा गैस ने आग में घी का काम किया। जिससे आग और ऊपर उठने लगी। आग की लपटें देखकर आस पड़ौस से लोग एकत्रित हुए तथा पानी व रेत डालकर आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। सूचना पर गोदावरी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की दमकल भी मौके पर पहुंची। दमकल टीम के ब्रिजराज गुजर, अलादीन बलोच, लोकेश गुजर व रवि मोहत्ता ने पास स्थित घर के बाड़े में दमकल खड़ी कर पानी डालकर आग पर काबू किया। गनीमत रही कि गैस सिलेण्डर में विस्फोट नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग से झोंपा, हजारों रुपए का सामान, अनाज, बिस्तर, कपड़े आदि जलकर नष्ट हो गए। जिससे परिवार की माली हालत बिगड़ गई। इस दौरान मौके पर उपस्थित गांव के केदारलाल माली की पहल पर थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ सहित ग्रामीणों ने पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि पीडि़त को सुपुर्द की तथा अन्य ग्रामीणों से भी पीडि़त की मदद करने का आह्वान किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज