क्षतिग्रस्त सडक़ और कीचड़ से हादसे की आशंका
बस स्टैंड में वर्षों पूर्व निर्माण करवाई गई डामर सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण यहां चारों तरफ कंकरीट व मिट्टी बिखरी हुई है। गत दिनों हुई बारिश के कारण यहां चारों तरफ कीचड़ जमा हो गया है। ऐसे में आमजन का गुजरना दुश्वार हो रहा है। रात के समय रोशनी के अभाव में किसी व्यक्ति के गिर जाने और बाइक के रपट जाने से हादसे की आशंका भी बनी हुई है।मेले में श्रद्धालु डालेंगे डेरा
बस स्टैंड परिसर में निर्मित विश्राम गृह में कई गरीब लोग रात के समय सोते है। सितंबर माह में भादवा मेला आयोजित होगा। जिसको लेकर श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो चुकी है। ऐसे में यहां आने वाले कई पदयात्री रात के समय बस स्टैंड में ही डेरा डालते है। जिन्हें यहां अंधेरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से लाइटों को ठीक करवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।शीघ्र करवाई जाएगी मरम्मत
बस स्टैंड के जीर्णोद्धार, विस्तार व सौंदर्यकरण को लेकर राज्य सरकार की ओर से बजट में घोषणा की गई है। राशि मिलते ही यहां कार्य शुरू करवाया जाएगा। बंद पड़ी लाइटों को एक-दो दिन में ठीक करवा दिया जाएगा।- जोधाराम विश्नोई, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, पोकरण