scriptअंधेरे में डूबा बस स्टैंड, आमजन परेशान, मेले में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ | Bus stand immersed in darkness, common man troubled, | Patrika News
जैसलमेर

अंधेरे में डूबा बस स्टैंड, आमजन परेशान, मेले में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

पोकरण कस्बे में जोधपुर रोड पर स्थित केन्द्रीय बस स्टैंड में लगी हाइमास्ट व सोडियम लाइटें गत एक माह से बंद है। ऐसे में यात्रियों व आमजन को परेशानी हो रही है।

जैसलमेरAug 11, 2024 / 08:04 pm

Deepak Vyas

jsm
पोकरण कस्बे में जोधपुर रोड पर स्थित केन्द्रीय बस स्टैंड में लगी हाइमास्ट व सोडियम लाइटें गत एक माह से बंद है। ऐसे में यात्रियों व आमजन को परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार कस्बे में जोधपुर रोड के पास केन्द्रीय बस स्टैंड स्थित है। इस वर्षों पुराने बस स्टैंड में जोधपुर और बाड़मेर जाने वाली रोडवेज बसों के अलावा फलसूंड, भणियाणा, राजमथाई, कलाऊ आदि ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली निजी बसों का संचालन होता है। सुबह साढ़े छह बजे से रात आठ बजे तक बस स्टैंड से बसें चलती है। जिसके चलते यहां बस स्टैंड में कई दुकानें व होटलें भी स्थित है, जिसके साथ ही नगरपालिका की ओर से यहां एक विश्राम गृह का भी निर्माण करवाया गया है। बस स्टैंड में एक बड़ी हाइमास्ट लाइट और करीब एक दर्जन सोडियम लाइटें लगाई गई है, ताकि रात के समय यहां आने वाले लोगों व यात्रियों को परेशानी नहीं हो। यहां लगी सभी लाइटें गत एक माह से बंद पड़ी है। जिसके कारण रात के समय यहां अंधेरा पसरा रहता है। ऐसे में आमजन को परेशानी हो रही है।

क्षतिग्रस्त सडक़ और कीचड़ से हादसे की आशंका

बस स्टैंड में वर्षों पूर्व निर्माण करवाई गई डामर सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके कारण यहां चारों तरफ कंकरीट व मिट्टी बिखरी हुई है। गत दिनों हुई बारिश के कारण यहां चारों तरफ कीचड़ जमा हो गया है। ऐसे में आमजन का गुजरना दुश्वार हो रहा है। रात के समय रोशनी के अभाव में किसी व्यक्ति के गिर जाने और बाइक के रपट जाने से हादसे की आशंका भी बनी हुई है।

मेले में श्रद्धालु डालेंगे डेरा

बस स्टैंड परिसर में निर्मित विश्राम गृह में कई गरीब लोग रात के समय सोते है। सितंबर माह में भादवा मेला आयोजित होगा। जिसको लेकर श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो चुकी है। ऐसे में यहां आने वाले कई पदयात्री रात के समय बस स्टैंड में ही डेरा डालते है। जिन्हें यहां अंधेरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से लाइटों को ठीक करवाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शीघ्र करवाई जाएगी मरम्मत

बस स्टैंड के जीर्णोद्धार, विस्तार व सौंदर्यकरण को लेकर राज्य सरकार की ओर से बजट में घोषणा की गई है। राशि मिलते ही यहां कार्य शुरू करवाया जाएगा। बंद पड़ी लाइटों को एक-दो दिन में ठीक करवा दिया जाएगा।
  • जोधाराम विश्नोई, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, पोकरण

Hindi News/ Jaisalmer / अंधेरे में डूबा बस स्टैंड, आमजन परेशान, मेले में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो