जैसलमेरPublished: Oct 14, 2023 08:18:47 pm
Deepak Vyas
- पुलिस ने पूछताछ के बाद आयकर विभाग को सौंपा
पोकरण. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोगग की ओर से लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना एवं आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तैयारी के साथ कार्य कर रही है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात पुलिस ने 24 लाख 68 हजार 700 रुपए की नकदी के साथ एक व्यक्ति को डिटेन कर आयकर विभाग को सुपुर्द किया। थानाधिकारी दिनेशकुमार लखावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के साथ ही प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही आमजन को भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना में कस्बे के साथ ही थानाक्षेत्र में जगह-जगह नाकाबंदी के लिए चैक पोस्ट भी लगाई गई है। क्षेत्र के लवां गांव के पास की गई नाकाबंदी पर एक बस को रुकवाकर एक व्यक्ति के कब्जे से 24.68 लाख रुपए की नकदी जब्त की गई।
मुखबीर से मिली सूचना, आयकर विभाग को सुपुर्द
थानाधिकारी लखावत ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति निजी बस में सफर कर रहा है। जिसके पास नकद रुपए है। जिस पर उनके नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम, हेड कांस्टेबल प्रवीणसिंह, डीसीआरबी जैसलमेर के हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह की टीम ने लवां गांव के पास चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक निजी बस को रुकवाकर तलाशी ली तो मुखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति मिला। जिससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम जैसलमेर के सदर थानांतर्गत पोहड़ा निवासी अमरसिंह पुत्र हीरसिंह बताया। उसके पास मिले काले बैग के बारे में पूछा तो उसमें करीब 25 लाख रुपए की नकदी होना बताया, जो अलग-अलग दो पैैकेट में डाले हुए थे। नकदी के बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मामला संदिग्ध होने पर व्यक्ति को राशि सहित डिटेन किया। राशि 10 लाख से अधिक होने पर नियमानुसार आयकर विभाग को सूचना दी गई। जिस पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व आयकर विभाग की टीम ने रुपयों की गिनती की तो कुल 24 लाख 68 हजार 700 रुपए नकद मिले। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व नकदी को आयकर विभाग की टीम को सुपुर्द किया।