उमराह कर लौटने पर केबिनेट मंत्री का किया स्वागत
उमराह कर लौटने पर केबिनेट मंत्री का किया स्वागत
जैसलमेर
Updated: April 19, 2022 07:50:34 pm
केबिनेट मंत्री का किया स्वागत, मंत्री ने सुने अभाव अभियोग
जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद का उमराह कर लौटने पर मंगलवार को जैसलमेर में निजी आवास पर स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री मोहम्मद ने कहा कि इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए यह महीना इबादत के लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने मक्का-मदीना में 10 दिनों तक क्षेत्र के लोगों के लिए अमन, चैन, खुशहाली, आपसी भाईचारे, प्रेम, सद्भाव के लिए दुआ की। स्वदेश लौटने के बाद जगह-जगह हो रहे स्वागत के संबंध में उन्होंने कहा कि वे हमेशा लोगों के बीच बने रहते हैं। इस दौरान ग्रामीणों के साथ शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी मंत्री का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उपसभापति खींवसिंह, सम रिसोट्र्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास, मनोज पोलजी, पुष्पेंद्र व्यास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सरकार प्रत्येक वर्ग की हितकारी
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने निजी आवास पर जन सुनवाई भी की। मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रत्येक वर्ग के हित में योजनाओं का संचालन कर रही है, ताकि लोगों को सुविधा व सेवाएं मिल सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान क्षेत्र से आए लोगों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सडक़, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

उमराह कर लौटने पर केबिनेट मंत्री का किया स्वागत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
