script

हर स्तर पर सार्थक प्रयासों को गति देने का किया आह्वान

locationजैसलमेरPublished: Aug 06, 2020 09:35:23 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक ने ली कोविड-19 की समीक्षा बैठक

हर स्तर पर सार्थक प्रयासों को गति देने का किया आह्वान

हर स्तर पर सार्थक प्रयासों को गति देने का किया आह्वान

जैसलमेर. प्रभारी सचिव डॉ. केके पाठक ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयासों को निरन्तर जारी रखने के साथ ही इस बारे में लोक जागरुकता के संचार को महत्वपूर्ण बताया है और कहा है कि जन-जन तक कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों की जानकारी पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयासों को गति दें। जिला प्रभारी सचिव डॉ. पाठक ने बुधवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में कोविड-19 से संबंधित जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण के प्रवेश से लेकर अब तक की तमाम गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से समूची गतिविधियों की जानकारी पाई। प्रभारी सचिव ने कोविड केयर सेन्टर्स, कोरोना की वर्तमान स्थिति, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों के उपचार की व्यवस्थाओं, लॉक डाउन से प्रभावित हुए जरूरतमन्दों को किसी न किसी प्रकार की रोजगार योजना से जोडऩे, उद्यम स्थापित करने के लिए सरलीकृत योजनाओ से लोगों को जोडऩे, आर्थिक विकास की गतिविधियों के विस्तार की विपुल संभावनाओं को आकार देने सहित अनेक बिन्दुओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए।जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले में कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि प्रशासन इस दिशा में मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा की गई गतिविधियों पर जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके वर्मा ने कोविड से संबंधित विभागीय प्रयासों के बारे में बताया। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने जरूरतमन्दों को खाद्यान्न आदि के वितरण, लॉक डाउन अवधि में भोजन एवं राशन वितरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ट्रेंडिंग वीडियो