Accident: खड़ी ट्रैक्टर ट्रोली में घुसी कार, महिला सहित चार घायल
लाठी. क्षेत्र के भंभरा की ढाणी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -11 पर सड़क किनारे खड़ी ट्रोली के पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित चार जने घायल हो गए। भंभरा की ढाणी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर एक ट्रेक्टर-ट्रोली सड़क किनारे खड़ी थी।

जैसलमेर/लाठी. क्षेत्र के भंभरा की ढाणी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -11 पर सड़क किनारे खड़ी ट्रोली के पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित चार जने घायल हो गए। भंभरा की ढाणी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर एक ट्रेक्टर-ट्रोली सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान पोकरण से जैसलमेर की तरफ जा रही एक कार ने ट्रोली को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रोली पलट गई और उस पर सवार दो युवक नीचे ट्रोली के नीचे दब गए। जिन्हें काफी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इसी प्रकार कार में सवार एक महिला व युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को पोकरण राजकीय अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर लाठी थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, सदर थाने के स्टाफ भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आरपीओ अधिकारी खुशालसिंह सिनसिनवार ने कार्मिकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से वाहनों को सड़क से दूर किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज