scriptकपिल मिश्रा का केजरीवाल पर हमला, कहा- ईमानदार हैं तो रामलीला मैदान में बुलाएं विशेष सत्र | kapil mishra challenge to arvind kejriwal call special session at ramlila maidan | Patrika News

कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर हमला, कहा- ईमानदार हैं तो रामलीला मैदान में बुलाएं विशेष सत्र

locationजैसलमेरPublished: May 30, 2017 01:33:00 pm

कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के भ्रष्टाचार, हवाला, कालेधन, विदेश यात्राओं और नजदीकी रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के आरोपों को लेकर घेरा है।

kapil mishra

kapil mishra

भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला लगातार जारी है। इस बार कपिल मिश्रा ने दिल्ली सीएम को जनता दरबार लगाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। 
कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के भ्रष्टाचार, हवाला, कालेधन, विदेश यात्राओं और नजदीकी रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के आरोपों को लेकर घेरा है। आप से निष्कासित विधायक ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को पत्र लिखा है, जिसमें रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाने और व्हीप की बाध्यता नहीं रखने की मांग की है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने सरकार बनने से पहले विधानसभा का सत्र जनता के बीच कराने की वकालत की थी। जहां सीएम का इसके पीछे तर्क था कि जब हजारों लोग मौजूद होंगे तब नेता झूठ बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता है। 
करावल नगर से विधायक ने लिखा है कि हवाला, काले धन और विदेश यात्राओं के मामले प्रत्यक्ष रूप से देश से जुड़े हुए हैं। इन मामलों में सदन में चर्चा और वोटिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन मामलों में जुड़े सारे दस्तावेज रामलीला मैदान में जनता की मौजूदगी में सदन के पटल पर रखूंगा। 
https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/869395469096570882
साथ ही कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल अगर ईमानदार हैं और उन्हें जैन की बेगुनाही पर भरोसा है तो इस प्रस्ताव को स्वीकार कर खुले में सत्र बुलाएं। सत्र में वोटिंग के लिए व्हीप की बाध्यता नहीं रखी जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो