scriptVideo: लट के प्रकोप का मामला: कृषि विभाग के अधिकारियों ने लिया जायजा | Case of braided outbreak: Agriculture Department officials took stock | Patrika News

Video: लट के प्रकोप का मामला: कृषि विभाग के अधिकारियों ने लिया जायजा

locationजैसलमेरPublished: Sep 15, 2020 09:04:53 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– बाजरे की फसल में लट के प्रकोप का मामला

Video: लट के प्रकोप का मामला: कृषि विभाग के अधिकारियों ने लिया जायजा

Video: लट के प्रकोप का मामला: कृषि विभाग के अधिकारियों ने लिया जायजा

लाठी. गांव सहित आसपास क्षेत्र में खेतों में बाजरे की फसल में लट के प्रकोप से नष्ट हो रही फसलों का सोमवार दोपहर बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया तथा हालातों का जायजा लिया। गौरतलब है कि लाठी व आसपास क्षेत्र के खेतों में सैंकड़ों हेक्टेयर में बाजरे की फसल की बुआई की गई है। जिनमें लट का प्रकोप हो जाने से फसल खराब हो रही थी तथा किसानों को नुकसान हो रहा था। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के सोमवार के अंक में ‘बाजरे की फसल में लट का प्रकोप, किसानों की बढ़ी चिंताÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशित होने पर तत्काल हरकत में आए कृषि विभाग के अधिकारियों ने खेतों में जाकर फसलों का जायजा लिया। कृषि विभाग विस्तार जैसलमेर के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुर्जर, कृषि अधिकारी रामनिवास जांगिड़, सहायक कृषि अधिकारी विस्तार पोकरण महेन्द्रकुमार यादव, सहायक कृषि अधिकारी उद्यान पोकरण सत्यनारायण यादव, कृषि पर्यवेक्षक सुरेशचंद्र की टीम ने लाठी क्षेत्र के खेतों व नलकूपों का भ्रमण किया। उन्होंने बाजरे की फसल में लगे लट के प्रकोप का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को क्यूनॉलफॉस, प्रोफेनोफॉस, बीटी, एनपीवी दवा का उपयोग व विधि बताई। इस मौके पर जमालखां, रमजानखां, हमीरसिंह भाटी, मूलाराम भील सहित उपस्थित किसानों ने कृषि अधिकारियों को बताया कि लट के प्रकोप के कारण बाजरे की फसल पूर्णतया बर्बाद हो चुकी है। जिससे ये चारे के उपयोग में भी नहीं आ सकेगी। साथ ही कीटों की भी भरमार है। उन्होंने इस आपदा से राहत दिलाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो