scriptCase of clash over possession of land, 4 accused arrested | जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

locationजैसलमेरPublished: Nov 20, 2022 07:56:32 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार
जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. झिनझिनयाली पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर संघर्ष के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गत 5 नवंबर को म्याजलार में सोहन जैन पुत्र सम्पतलाल के खेत में भगवानसिह व शैतानसिह गुट के बीच जमीन पर कब्जा करने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें भगवानसिंह व उगमसिंह, रेवंतसिंह गंभीर घायल हुए, जिस पर भगवानसिंह के बयान पर पुलिस थाना झिनझिनयाली पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। पुलिवस अधीक्षक भंवरसिह नाथावत ने झिनझिनयाली थानाधिकारी हनवंतसिह को दिशा निर्देश दिए। उप निरीक्षक हनवंतसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर शैतानसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी म्याजलार, भोजराजसिंह पुत्र पदमसिंह निवासी म्याजलार, मोहनसिंह उर्फ मानसिंह पुत्र बख्तावरसिंह निवासी म्याजलार व हमीरसिह पुत्र किशनसिह निवासी म्याजलार को गिरफ्तार किया। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उप निरीक्षक हनवंतसिह, सहायक उप निरीक्षक हुकमसिंह, हेड कांस्टेबल उगराराम, जगदीशदान, कांस्टेबल भूरसिंह, चंदनसिंह, महेंद्रसिंह, कांस्टेबल नेपालसिंह, भोमाराम , नवल सिंह व साईबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.