पोकरण कस्बे में शनिवार की रात दो युवकों का अपहरण कर मारपीट करने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कस्बे के एको की प्रोल माधवसिंह पुत्र मदनसिंह ने शनिवार की रात फलोदी के पीलवा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पुलिस को पर्चा बयान देते हुए बताया कि उसके छोटे भाई श्रवणसिंह ने १० दिन पूर्व देवातु की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया। उसका भाई श्रवणसिंह एक दिन पूर्व ही अपनी विवाहिता को लेकर पोकरण आया था। इस शादी से लड़की का पूरा परिवार नाराज था। शनिवार की रात करीब नौ बजे वह व उसका दोस्त देणोक निवासी पपुसिंह दोनों पालीवाल छात्रावास के पीछे बैठे थे। कुछ देर बाद वह व पपूसिंह मोटरसाइकिल पर रवाना हुए। इस दौरान सामने से एक कार, जिसमें से चार जने उतरे। उन्होंने उतरते ही उसके व पपूसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वे नीचे गिर गए तो चारों जनों ने उन्हें उठाकर गाड़ी में डाल दिया और अपहरण कर यहां से देवातु ले गए। आरोपियों ने उनसे मोबाइल छीन लिए और बंद कर दिए। रास्ते में भी उनके साथ मारपीट की गई। रात में देवातु से पीलवा की तरफ लेकर गए। पीलवां गांव के पास उसके दोनों हाथ पकड़कर गाड़ी से नीचे पटक दिया। उसके दोनों पैरों पर पत्थरों से वार किए। जिससे गंभीर चोटें लगी। पपुसिंह को पटककर उसके साथ भी पत्थरों से मारपीट की। हमलावरों ने उन्हें पीलवा गांव के पास छोड़ दिया और भाग गए। पपुसिंह ने किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल लेकर एम्बुलेंस को फोन किया। एम्बुलेंस से उन्हें पीलवा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।
सूचना मिलने पर शनिवार की देर रात थानाधिकारी राजूराम विश्नोई पुलिस बल के साथ पीलवा के राजकीय अस्पताल पहुंचे। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है।