scriptCase registered for obstructing government work by assault | मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर मामला दर्ज | Patrika News

मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर मामला दर्ज

locationजैसलमेरPublished: Nov 04, 2023 08:13:35 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे के एक किसान सेवा केन्द्र पर कृषि विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर मामला दर्ज
मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर मामला दर्ज

पोकरण कस्बे के एक किसान सेवा केन्द्र पर कृषि विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कृषि विभाग के सहायक निदेशक महावीरप्रसाद ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि शुक्रवार गुण नियंत्रण कार्य के लिए उनकी टीम पोकरण आई थी। इस दौरान शाम करीब साढ़े 5 बजे पनराज एग्रो एजेंसी व किसान सेवा केन्द्र पहुंचे तो यहां दुकान के प्रोपराइटर भंवरसिंह भाटी से कृषि आदान विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेज, अनुज्ञा पत्र उपलब्ध करवाने के लिए कहा एवं स्वयं का कार्ड भी दिखाया। आरोप है कि भंवरसिंह ने संबंधित दस्तावेज दिखाने से इनकार करते हुए धमकियां दी। साथ ही मारपीट कर गाली गलौच करते हुए उसका चश्मा तोड़ दिया एवं लोहे के सरिये से मारपीट का प्रयास किया। जिसमें उसने अपना बचाव किया। साथ ही आरोपी ने जान से मारने की धमकियां दी एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाई। इस दौरान टीम में आत्मा परियोजना के उपपरियोजना अधिकारी तनप्रीतसिंह, चालक शंकराराम, कृषि पर्यवेक्षक नरेशकुमार, संजीवकुमार भी साथ थे। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.