Bakrid in Jaisalmer: आपसी प्रेम, भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाएं बकरीद : गोदारा
- सीएलजी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
जैसलमेर
Published: July 08, 2022 08:31:50 pm
पोकरण. पुलिस थाना परिसर में शुक्रवार शाम सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी की बैठक पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें आगामी ईद-उल-अजहा (बकरीद) के त्यौहार, कस्बे की कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई ने बैठक में विचारणीय बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक गोदारा ने कहा कि त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे, सद्भाव के प्रतीक है। उन्होंने 10 जुलाई को बकरीद का त्यौहार शांति, आपसी भाईचारे, प्रेम, सद्भाव के साथ मनाने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र आपसी भाईचारे व शांति के लिए पहचाना जाता है। ईद के मौके पर भी शांति व सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही विशेष रूप से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत टिप्पणी नहीं करने, विवादित बयान नहीं देने, किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाने, ऐसी किसी अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस को देने, क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचित करने की बात कही। इस मौके पर फिरोजखां मेहर, रघुनाथसिंह चौहान, जगदीश राठी, प्रेमचंद पंवार, सोनाराम बारूपाल, किशोर खटीक आदि उपस्थित रहे।
पोकरण (आंचलिक). क्षेत्र के भणियाणा गांव में स्थित पुलिस थाने में शुक्रवार शाम तहसीलदार शैतानसिंह के सानिध्य में सामुदायिक संपर्क समूह सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार शैतानसिंह ने आगामी ईद के त्यौहार को देखते हुए आपसी प्रेम, सद्भाव, भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। थानाधिकारी खेताराम ने क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की बात कही। साथ ही ईद के मौके पर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाने, गलत व विवादित टिप्पणी नहीं करने, संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आह्वान किया।

आपसी प्रेम, भाईचारे व सद्भाव के साथ मनाएं बकरीद : गोदारा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
