बिना दृष्टि के व्यवस्था परिवर्तन नहीं होता : मुरलीधर
- सीमाजन कल्याण समिति की प्रांत बैठक संपन्न
जैसलमेर
Updated: March 27, 2022 08:13:30 pm
जैसलमेर। सीमाजन कल्याण समिति की दो दिवसीय प्रांत बैठक पोकरण के आशापूर्णा सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जैसलमेर सहित बाड़मेर, बीकानेर, फलोदी, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर और जोधपुर के जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के विभिन्न सत्रों में संगठन की योजना समीक्षा के साथ-साथ नवीन कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रांत बैठक में अखिल भारतीय सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुरलीधर एवं सीमाजन कल्याण समिति के राजस्थान-गुजरात के प्रदेश संगठन मंत्री नीम्बसिंह ने समिति के वार्षिक कार्य योजना कैलेण्डर की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य से कार्यकर्ता का निर्माण होता है इसलिए त्रिवर्षीय सदस्यता अभियान के दौरान जिलों के सभी गांवों में समिति के सदस्य बनाने की क्रियान्विती तय करें। कार्यकर्ता यह भी सुनिश्चित करें कि सीमावर्ती गांवों से पलायन रुके। गांव की समस्याओं का समाधान करवाएं।
प्रांत बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक मुरलीधर ने कहा कि बिना दृष्टि के व्यवस्था परिवर्तन नहीं होता है और परिवर्तन के लिए मजबूत तंत्र की आवश्यकता रहती है। उसके लिए कार्य और कार्यक्रम सेतु का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्य में ऊर्जा का संचार होने पर परिवर्तन दिखने लगता है। बदलते परिवेश में समिति की कार्यशैली व पद्धति में नवीन संभावनायें तलाशनी होगी।
बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष खेताराम लीलड़, प्रदेश मंत्री वीरेन्द्रसिंह सोढ़ा, विजेन्द्र गोदारा, प्रांत कार्यकारिणी के शरद व्यास, विनोद पालीवाल, जयकिशन डागा सहित जैसलमेर जिला टीम के सवाईदान, भूरसिंह बीदा, वासुदेव, टीकमचंद जीनगर, हरिसिंह मिठड़ाऊ, कृष्णपालसिंह सेउवा, पंकज खत्री सहित विभिन्न जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिना दृष्टि के व्यवस्था परिवर्तन नहीं होता : मुरलीधर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
