scriptचेंजमेकर- बदलाव के नायक अधिवक्ताओं ने कहा, सुशिक्षित और चरित्रवान लोग करें राजनीति | Changemaker Hero Of Change Advocates Said Do Good People Politics | Patrika News

चेंजमेकर- बदलाव के नायक अधिवक्ताओं ने कहा, सुशिक्षित और चरित्रवान लोग करें राजनीति

locationजैसलमेरPublished: May 17, 2018 09:54:20 pm

Submitted by:

jitendra changani

-अधिवक्ताओं ने की राजनीति को स्वच्छ बनाने में राजस्थान पत्रिका के अभियान की सराहना

Jaisalmer patrika

patrika news

जैसलमेर. जैसलमेर के प्रबुद्ध अधिवक्ताओं ने कहा राजस्थान पत्रिका की ओर से देश-प्रदेश की राजनीति को स्वच्छ बनाने की दिशा में चलाया जा रहा चेंजमेकर- बदलाव के नायक अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। पत्रिका ने इस अहम मसले को अत्यंत असरदार ढंग से उठाया है और यही वजह है कि समाज के विभिन्न वर्ग इस महाअभियान में भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी राय में देश की राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए सुशिक्षित और चरित्रवान व्यक्तियों को आगे आना होगा, यदि राजनीति को गंदी बताकर उससे दूर रहेंगे तो इसकी सफाई कौन करेगा? उन्होंने यह बात गुरुवार को ‘चेंजमेकर’ अभियान के तहत उपभोक्ता संरक्षण मंच न्यायालय के सभाकक्ष में आयोजित विचार गोष्ठी में कही।गोष्ठी की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राणीदान सेवक ने की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो