scriptजांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य | Check students' health | Patrika News

जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य

locationजैसलमेरPublished: Oct 27, 2021 02:42:28 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य

जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य

जांचा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य

पोकरण. क्षेत्र के झाबरा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व हैल्थ वेलनेस सैंटर बागथल में मंगलवार को किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। डॉॅ.हितेश पुरोहित व मेलनर्स हरीशकुमार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। एडोलसेंंट हैल्थ काउंसलर सुनीलकुमार ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उजाला क्लिनिक में मिलने वाली काउंसलिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किशोर किशोरियों को परीक्षा के दिनों में होने वाले मानसिक दबाव व स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में बताया तथा किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन, हार्मोन, मानसिक स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम से भी अवगत करवाया। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित होने वाले जागरुकता शिविरों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को मिलने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस मौके पर विद्यार्थियों को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरित की गई। साथ ही भाषण व संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बागथल प्रधानाचार्य हंसराज, ओमप्रकाश, तुलसाराम, एएनएम अनिताकुमारी, राउमावि झाबरा के सोहन, सुरेश, हरीश आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो