scriptChief Minister virtually inaugurated 3 Indira Rasoi in rural areas | ग्रामीण क्षेत्रों में 3 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन | Patrika News

ग्रामीण क्षेत्रों में 3 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

locationजैसलमेरPublished: Sep 10, 2023 07:56:03 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

ग्रामीण क्षेत्रों में 3 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

ग्रामीण क्षेत्रों में 3 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
ग्रामीण क्षेत्रों में 3 इंदिरा रसोई का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

जैसलमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जिले की 3 पंचायत समितियों सम, भणियाणा व फतेहगढ़ में इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जैसलमेर में ग्राम पंचायत सम के अनिमत राजीविका स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत फलसूंड के उम्मेदा दादी राजीविका स्वयं सहायता समूह तथा ग्राम पंचायत फतेहगढ़ के महिला विकास राजीविका स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीणों को 8 रुपए की दर पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इंदिरा रसोई के संचालन करने का कार्य दिया गया है।
इंदिरा रसोई सम का उद्घाटन अनिमत अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भागीरथ बिश्नोई, संयुक्त निदेशक अशोक आसेरी, करीम खां, लियाकत अली, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका नाथूसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी भोजाराम पंवार और ग्राम विकास अधिकारी सम लोकेंद्रसिंह ने किया। ऐसे ही फलसूंड में इंदिरा रसोई का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला फकीर, रणवीर सिंह गोदारा, सरपंच ग्राम पंचायत फलसूंड रतन सिंह जोधा, इंद्रसिंह जोधा, खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, गोकुलसिंह, भीमदान चारण द्वारा किया गया। फतेहगढ़ में रसोई का उद्घाटन अतिरिक्त विकास अधिकारी हरिसिंह चारण, ग्राम विकास अधिकारी जेठुदान, नरेंद्र सैन व उत्तमसिंह राजपुरोहित ने किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.