scriptChild friendly campaign started in jaisalmer | बाल हितैषी अभियान शुरू: हरी झण्डी दिखाकर ग्राम भ्रमण के लिए किया रवाना | Patrika News

बाल हितैषी अभियान शुरू: हरी झण्डी दिखाकर ग्राम भ्रमण के लिए किया रवाना

locationजैसलमेरPublished: Dec 04, 2022 08:10:19 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

बाल हितैषी अभियान शुरू
-जैसलमेर पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा रथ

बाल हितैषी अभियान शुरू:  हरी झण्डी दिखाकर ग्राम भ्रमण के लिए किया रवाना
बाल हितैषी अभियान शुरू: हरी झण्डी दिखाकर ग्राम भ्रमण के लिए किया रवाना
जैसलमेर. राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग, यूनिसेफ एवं पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान रथ को जिला परिषद परिसर से उप निदेशक आईसीडीएस अशोक गोयल ने हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर पंचायत समिति के तहत ग्राम पंचायतों के भ्रमण के लिए रवाना किया। गोयल ने अभियान दल से चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम विकास की योजनाओं में बच्चों के लिए बजट के प्रावधान के लिए सीफारीष की गई है। पंचायतों को बाल हितैषी बनाने की दिषा में यह अभियान गांव ढाणियों में माहौल तैयार करेगा। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहायक निदेशक रूपाराम नगानी ने बताया कि बच्चों की पंचायतों में सहभागिता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बाल दिवस पर राज्य स्तरीय शुभारम्भ जयपुर में किया गया था। राज्य के सभी 33 जिलों में संचालित हो रहे यह अभियान पंचायतीराज विभाग और आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग निदेशक की ओर से राजीव गांधी युवा मित्रों को अभियान रथ के साथ जोडऩे के निर्देश प्राप्त हुए है। ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों, स्कूलों और गांव ढाणियों में जाकर युवा मित्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पात्र ब्यक्तियों की पहचान कर योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन तैयार कराने में सहयोग करेंगे। तीन दिनों तक यह रथ 15 ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर जागरूकता का संदेश देगा। इस अवसर सहायक निदेशक सामाज कल्याण विभाग हेमराज जरमल, पंचायती राज विभाग के अधिकारी टाउराम, कैलाश पालीवाल, उम्मेदसिंह तथा सांख्यिकीय विभाग के निरीक्षक परागाराम पंवार, अभियान समन्वयक मंजीत गुर्जर, ओम सोउ युवा मित्र जितेन्द पंवार, देव किशन, दिलीपसिंह, ओम प्रकाश, रफीक मुहम्मद, कार्तिक तंवर उपस्थित रहे।
गांव ढाणियों में कार्यक्रम शुरू
अभियान अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जैसलमेर पंचायत समिति के डाबला ग्राम पंचायत के सरपंच धानसिंह चौहानए ग्राम विकास अधिकारी नीतू व्यास व अन्य पंचायत सदस्यों के साथ ग्राम भ्रमण कर बच्चों के मुददों और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समन्वयक मंजीत गुर्जर ने बताया कि बडोदा में सरपंच संतोष पंवार, वीडीसी रवि कुमार, रिधवा सरपंच गौरी शंकर, हमीरा सरपंच तुलतसिंह भाटी के साथ भी बच्चों के साथ संपूर्ण टीकाकरण, जन्म पंजीयन व स्कूलों से पलायन करने वाले बच्चो की जानकारी ली गई। इस दौरान राजीव गांधी युवा मित्रों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.