scriptपाकिस्तान से लगती सीमा पर सीसुब का ऑपरेशन अलर्ट शुरू, बढ़ाई चौकसी | CISF's Operation Alert started on the border with Pakistan, vigilance increased | Patrika News
जैसलमेर

पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीसुब का ऑपरेशन अलर्ट शुरू, बढ़ाई चौकसी

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमापार से किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में रविवार से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया गया है, जो 20 अगस्त तक चलेगा।

जैसलमेरAug 11, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमापार से किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में रविवार से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया गया है, जो 20 अगस्त तक चलेगा। गत वर्ष की तुलना में ऑपरेशन अलर्ट की अवधि 3 दिन ज्यादा रखी गई है। गौरतलब है कि इन दिनों भारत के पूर्वी दिशा के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अराजकता के हालात बने हुए हैं। इसके अलावा भारत में जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन एक के बाद एक आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन सबके मद्देनजर जैसलमेर से सटी पाकिस्तान सीमा पर सीसुब का ऑपरेशन अलर्ट ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।

सीमा पर ज्यादा नफरी

जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अलर्ट के तहत पाकिस्तान से लगते सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने अपनी नफरी में इजाफा कर दिया है और सभी रैंक के अधिकारियों को सीमा क्षेत्र में जाकर निगरानी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया है। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित सीमा चौकियों का दौरा शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 15 अगस्त को जहां भारत का स्वतंत्रता दिवस है वहीं इससे एक दिन पहले 14 तारीख को पाकिस्तान अपना स्थापना दिवस मनाता है। ऐसे महत्वपूर्ण मौकों पर अशांति फैलाने वाले तत्वों से लेकर तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग कोई गड़बड़ी न कर दे, इसी के मद्देनजर भारतीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी खास निगरानी रखते हैं। बल के सूत्रों का कहना है कि वैसे तो वर्ष पर्यंत अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था रखी जाती है लेकिन 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे भारतीय राष्ट्रीय पर्वों पर अचूक व्यवस्था की जाती है।

इस तरह से होगी व्यवस्था

  • ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बल की तरफ से जहां तारबंदी पर पुख्ता निगरानी की जाएगी और नफरी में इजाफा होगा वहीं दिन-रात की गश्त में बढ़ोतरी और सुरक्षा नाकों की तादाद में भी वृद्धि की जा रही है।
  • 10 दिन की ऑपरेशन अवधि में ठेठ सीमा क्षेत्र में जवानों के साथ बल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
  • अभियान अवधि में सीसुब अपने सामरिक साजो-सामान के साथ अपडेटेड तकनीकी उपकरणों को भी साथ रखता है ताकि उनका भली भांति परीक्षण हो सके।
  • वैसे बीते कुछ अर्से के दौरान सीमा पर लगभग पूर्ण तारबंदी से तस्करी जैसी गतिविधियां इंसानों की ओर से की जानी लगभग नामुमकिन-सी हो गई है।यही कारण है कि पड़ोसी देश में बैठे तस्करों के सरगना और अन्य भारत विरोधी तत्व ड्रोन का इस्तेमाल करने लगे हैं। बल के जवानों को ड्रोन गतिविधियों के संबंध में भी प्रशिक्षित किया गया है।
  • ऑपरेशन अलर्ट की अवधि में सीमा सुरक्षा बल अन्य खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल को पुख्ता बनाने पर जोर देता है। ये एजेंसियां केंद्र के साथ राज्य की भी होती हैं।
  • संवेदनशील इलाकों में अलग से जवानों की तैनाती की गई है। अभियान में बल की सभी यूनिट्स के अधिकारी व जवान हिस्सा ले रहे हैं।
  • पश्चिमी राजस्थान के जिलों से सटी भारत-पाकिस्तान की रेगिस्तानी सरहद पर किसी भी तरह की घुसपैठ न हो, इस उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल की ओर से विशेष प्रकार से बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Hindi News/ Jaisalmer / पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीसुब का ऑपरेशन अलर्ट शुरू, बढ़ाई चौकसी

ट्रेंडिंग वीडियो