script- CM Gehlot called farmer Madhuram to Jaipur and met him. | ''थे चिंता मत करो... हम सभी जगह से आपके फोटो लगे पोस्टर हटवा देंगे'' | Patrika News

''थे चिंता मत करो... हम सभी जगह से आपके फोटो लगे पोस्टर हटवा देंगे''

locationजैसलमेरPublished: Oct 08, 2023 08:29:50 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के पोस्टर पर विवाद के बीच अब सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को उस किसान को शनिवार को जयपुर स्थित सीएम आवास बुलाकर एक घंटे तक आत्मीय मुलाकात की।

Video: ''थे चिंता मत करो... हम सभी जगह से आपके फोटो लगे पोस्टर हटवा देंगे''
Video: ''थे चिंता मत करो... हम सभी जगह से आपके फोटो लगे पोस्टर हटवा देंगे''

रामदेवरा (जैसलमेर). बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के पोस्टर पर विवाद के बीच अब सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को उस किसान को शनिवार को जयपुर स्थित सीएम आवास बुलाकर एक घंटे तक आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसान के दर्द को धैर्यपूर्वक सुना। सीएम से मुलाकात के दौरान किसान माधूराम ने बताया कि वे पेंशन, फ्री बिजली सहित कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसान को सम्मानित किया। इसके बाद सीएम गहलोत ने जैसलमेर जिला कलक्टर को किसान की फोटो वाले पोस्टर हटाने के आदेश दे दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.