सीएमएचओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण
- मानव सेवा सर्वोपरि मानकर करें कार्य : डॉॅ.चौधरी

पोकरण. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ.कमलेश चौधरी शनिवार को दोपहर बाद पोकरण पहुंचे। उन्होंने राजकीय अस्पताल में चिकित्सक कक्ष, आउटडोर, इनडोर, एक्स-रे रूम, मुख्यमंत्री दवा वितरण केन्द्र, स्टोर रूम, आपातकालीन कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, मेल व फिमेल वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर यहां मिल रही सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 को लेकर किए जा रहे सैम्पल की जानकारी ली। साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्साधिकारियों को वैक्सीनेशन का कार्य पूरी मेहनत व लगन के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। अस्पताल के निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्साधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मानव सेवा को सर्वोपरि मानकर चिकित्साधिकारियों व कार्मिकों को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीज व परिजन अस्पताल है, तो उन्हें अपनी तरफ से पूरी सुविधा व सेवा प्रदान करें, ताकि बीमारी से ठीक होने के साथ वह खुश होकर अस्पताल से निकले। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने, कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, अस्पताल के प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी, डॉ.बाबूलाल गर्ग, डॉ.प्रेमसिंह, डॉ.परमेश्वर चौधरी सहित चिकित्साधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज