script

सीएमएचओ ने लिया कोरोना रोकथाम एवं बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा

locationजैसलमेरPublished: Nov 21, 2020 07:39:40 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण तथा कोविड केयर सेन्टर रैन बसेरा पोकरण में की गई व्यवस्थाओं का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साह ने गुरुवार को निरीक्षण कर जायजा लिया।

सीएमएचओ ने लिया कोरोना रोकथाम एवं बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा

सीएमएचओ ने लिया कोरोना रोकथाम एवं बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा

जैसलमेर. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण तथा कोविड केयर सेन्टर रैन बसेरा पोकरण में की गई व्यवस्थाओं का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साह ने गुरुवार को निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में वार्डो की व्यवस्था, वर्तमान सफाई व्यवस्था और अन्य उपकरणों की उपलब्धता आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया । उन्होंने भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थान में प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डॉ. साहू ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ सदैव मुस्तैद रहते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव संबंधी गतिविधियों का पूर्ण सतर्कतापूर्वक क्रियान्वयन करने तथा पोकरण अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने व प्रतिदिन दो बार चिकित्सा संस्थान के संक्रमण मुक्त करने संबंधी कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने चिकित्सालय के समस्त बाथरूमों व टॉयलेट की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने, मरीजो के लिए साफ सुथरी चद्दरे उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये। डॉ. साहू द्वारा कोविड केयर सेन्टर रैन बसेरा पोकरण का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सांकडा डॉ लोंग मोहम्मद एवं डॉ. अशोक भी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो