कलक्टर-एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का दौरा
-लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जैसलमेर. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर आशीष मोदी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने सोमवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ एवं नाचना पंचायत समिति क्षेत्रों में जिलापरिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रहे मतदान का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मोहनगढ़ एवं नाचना पंचायत समितियों के सुल्ताना, नेहड़ाई, सदरावू, मोहनगढ़, काणोद आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह भी उनके साथ थे। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदि से संबंधित प्रबंधों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने दोनों पंचायत समिति क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए विभिन्न प्रबंध की जानकारी ली । उन्होंने खासकर सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड सेनेटाइजर के प्रयोग का अवलोकन किया और कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पूरी पूरी पालना करते हुए मतदान सुनिश्चित होना चाहिए। जिला कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी की। पर्यवेक्षक उप वन संरक्षक जीके वर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज