अनुसूचित जाति-जनजाति की भूमि पर अतिक्रमणों को तत्परता से हटाएं
-जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
जैसलमेर
Published: June 04, 2022 08:33:13 pm
जैसलमेर. जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व न्यायालयों में नियमित सुनवाई कर निर्धारित नोर्मस के अनुसार राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करे। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि राजकीय सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही मौके पर सुनिष्चित करें तथा ऐसे प्रकरण जिनमें पश्चातवर्ती अतिक्रमण पाया जाता है तो उसमें पूर्ण प्रक्रिया के साथ प्रभावी कार्यवाही कराएं। जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने शनिवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, उपायुक्त उपनिवेशन जब्बरसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई, भणियाणा ओमप्रकाश, तहसीलदार जैसलमेर महेन्द्र खत्री, फतेहगढ़ मादाराम पटेल, सम हरिराम विश्नोईए भणियाणा शैतानसिंह, पोकरण बंटी राजपूत सहित नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनुसूचित जाति-जनजाति व्यक्तियों की कृषि भूमि का अन्य व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती कब्जा होने के प्रकरणों के संबंध में पटवारियों के माध्यम से सर्वे करावें तथा ऐसे प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करे। उन्होंने धारा 183 बी के प्रावधानों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे ताकि आमजन को इसकी पूर्ण जानकारी हो सके। राजस्व वसूली करें प्राथमिकता से जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामान्तकरण के मामलों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को बकाया व चालू राजस्व वसूली भी लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वसूली के जिन प्रकरणों में न्यायालयों का स्थगन है, उनके सम्बन्ध में राजस्व अधिकारी समय पर पैरवी करवाकर उन स्थगनों को वेकेट करवाने की कार्यवाही कराएं।

अनुसूचित जाति-जनजाति की भूमि पर अतिक्रमणों को तत्परता से हटाएं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
