scriptकलक्टर व एसपी देर रात पहुंचे पोकरण, कमिश्नर व आईजी ने ली आपातकालीन बैठक | Commissioner and IG took emergency meeting in pokaran | Patrika News

कलक्टर व एसपी देर रात पहुंचे पोकरण, कमिश्नर व आईजी ने ली आपातकालीन बैठक

locationजैसलमेरPublished: Apr 06, 2020 08:16:21 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-मौजूदा हालातों की समीक्षा कर प्रबंधों पर किया मंथन

कलक्टर व एसपी देर रात पहुंचे पोकरण, कमिश्नर व आईजी ने ली आपातकालीन बैठक

कलक्टर व एसपी देर रात पहुंचे पोकरण, कमिश्नर व आईजी ने ली आपातकालीन बैठक

पोकरण. पोकरण में कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद देर रात अधिकारी यहां पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक लेकर व्यवस्थाओं पर मंथन किया। गौरतलब है कि रविवार को पोकरण में कोरोना वायरस का एक पॉजीटिव मरीज मिला था। इसके बाद प्रशासन, चिकित्सा विभाग व पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई। रात साढ़े नौ बजे जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग पोकरण पहुंचे। उन्होंने पोकरण प्रभारी आरएएस अधिकारी दुर्गेश बिस्सा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके बारूपाल, उपखंड अधिकारी अजय अमरावत, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार राजेश विश्रोई, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लोंग मोहम्मद के साथ बैठक ली। उन्होंने अब तक किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। देर रात 11 बजे तक उपखंड अधिकारी के कक्ष में बैठक चलती रही। बैठक के बाद अधिकारियों ने पोकरण कस्बे के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस की ओर से की जाने वाली नाकाबंदीए गली मोहल्लों को बंद किए जाने के नाकों आदि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कमिश्नर व आईजी ने ली बैठक
पोकरण में कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद सोमवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक नवज्योत गोगोई पोकरण पहुंचे। उन्होंने जिला कलक्टर नमित मेहताए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, पोकरण प्रभारी दुर्गेश बिस्सा सहित उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने वर्तमान हालातों की गई व्यवस्थाओं पर मंथन किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो