विकास व कार्ययोजना को लेकर हुआ संवाद
पोकरण. एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से उरमूल ट्रस्ट बीकानेर की ओर से संचालित मरुगंधा परियोजना की ओर से गुरुवार को स्थानीय उरमूल परिसर में ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास व आगामी कार्ययोजना को लेकर संवाद किया गया।

पोकरण. एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से उरमूल ट्रस्ट बीकानेर की ओर से संचालित मरुगंधा परियोजना की ओर से गुरुवार को स्थानीय उरमूल परिसर में ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास व आगामी कार्ययोजना को लेकर संवाद किया गया। तहसीलदार बंटी राजपूत, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रवीण मेहत्ता, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी, उरमूल के महाप्रबंधक रेंवताराम पंवार, परियोजना के निदेशक दीनदयाल अरोड़ा, सरपंच सुशीला विश्रोई खेतोलाई, प्रहलादराम बड़ली नाथूसर के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उरमूल के महाप्रबंधक पंवार ने सभी का स्वागत करते हुए उरमूल समिति व उरमूल ट्रस्ट की ओर से क्षेत्र में शिक्षा व रोजगार को लेकर किए जा रहे रचनात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला तथा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जनहित के कार्यों में सकारात्मक सहयोग की बात कही। कलस्टर कॉर्डिनेटर नरेन्द्र माथुर ने राज्यपशु ऊंट के संरक्षण, संवर्धन एवं ऊंटनी के दूध में औषधीय गुणों, उसके भंडारण व मार्केटिंग को लेकर समिति की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। शिक्षा व पर्यटन कार्यक्रम के समन्वयक पंकज केवलिया ने कलस्टर क्षेत्र के विद्यालयों में समिति की ओर से दी जाने वाली सामग्री, शिक्षा को लेकर किए जा रहे सहयोग व इको टूरिज्म के बारे में, एनआरएम समन्वयक पुखराज जयपाल ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण कार्यक्रम, जैविक खेती, बागवानी, क्राफ्ट समन्वयक गणपतराम गर्ग ने महिलाओं को रोजगार देने के लिए किए जा रहे कटिंग, कशीदाकारी व क्राफ्ट कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के पशुपालक वैज्ञानिक डॉ.रामनिवास ढाका व गृह वैज्ञानिक डॉ.चारू शर्मा ने केन्द्र की गतिविधियों व कृषि योजनाओं पर प्रकाश डाला। सीबीईओ मेहत्ता व एसीबीईओ छंगाणी ने शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए शिक्षा के विकास के लिए समिति की ओर से किए जा रहे कार्यों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता रामरतन विश्रोई ने ग्राम पंचायतों में करवाए जाने वाले कार्यों, आंगनबाडिय़ों के संचालन में सुधार की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला तथा संवाद कार्यक्रम के लिए उरमूल समिति का आभार जताया। इससे पूर्व उरमूल समिति व परियोजना की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में करवाए गए सामुदायिक जनहित के कार्यों की चलचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई। निदेशक अरोड़ा ने परियोजना व समिति की ओर से अगले वर्ष संचालित होने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज