महंगाई के नाम जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस : शेखावत
महंगाई के नाम जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस : शेखावत
जैसलमेर
Published: February 20, 2022 05:29:49 pm
पोकरण. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री एवं जोधपुर-पोकरण सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस महंगाई के नाम पर जनता को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। जिसका जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर जवाब देगी। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने शनिवार को पोकरण प्रवास के दौरान पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस वर्ष 2004 से 2014 तक केन्द्र की सत्ता में रही। तब महंगाई का सूचकांक 11 प्रतिशत से ज्यादा था, लेकिन केन्द्र में वर्तमान की भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सूचकांक छह प्रतिशत से भी नीचे है। कांग्रेस जनता को गुमराह करने के लिए झूठ बोले जा रही है और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाह रही है, जिसमें वह सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है तथा इस वर्ष के वित्तीय बजट में भी आम व्यक्ति की जरुरतों के टैक्स घटाकर उन्हें राहत देने व महंगाई कम करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कृषि बिल को लेकर कहा कि इसका चुनावों पर कोई असर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कृषि बिल लोकसभा में आने व उसे वापिस लेने के दौरान एक साल में राजस्थान में कई चरणों में पंचायतीराज चुनाव हुए। जिसमें भाजपा विपक्ष में होने के बावजूद भाजपा के 19 जिला प्रमुख निर्वाचित हुए तथा अधिकांश स्थानों पर प्रधान भी भाजपा के निर्वाचित हुए। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस ने प्रदेश में जनता के साथ वादा खिलाफी व विश्वासघात किया है। आगामी विधानसभा चुनावों में जनता राजस्थान से कांग्रेस की अंतिम विदाई का काम करेगी। उन्होंने देश में चल रहे पांच राज्यों के चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकारें बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहली बार भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। यहां पर भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी तथा निर्णायक भूमिका में होगी।

महंगाई के नाम जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस : शेखावत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
