script

‘कांग्रेस ने कभी भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए नहीं सोचा ‘

locationजैसलमेरPublished: Oct 19, 2020 04:48:00 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी का सोढाण क्षेत्र का दौरा

'कांग्रेस ने कभी भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए नहीं सोचा '

‘कांग्रेस ने कभी भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए नहीं सोचा ‘

जैसलमेर. पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी ने रविवार को सोढाण क्षेत्र का दौरा कर म्याजलार में किसान चौपाल के माध्यम से कृषकों व आमजन को हाल ही में संसद में पारित कृषि विधेयको से होने वाले किसान कल्याण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों के लिए समर्पित है। देश के अन्नदाता को आर्थिक रूप से मजबूत करने समृद्ध एवं सुदृढ के साथ ही उसकी आय को दुगुना करने के लिए कटिबद्ध है। पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने किसान चौपाल में कहा कि किसान वर्ग कांग्रेस के भ्रम जाल में नहीं आए। कांग्रेस कह रही है कि इन विधेयकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद बंद हो जाएगी, कृषि मंडिया समाप्त हो जाएगी अनुबंधित कृषि समझौते से किसानों का पक्ष कमजोर होगा, कीमतो का निर्धारण नहीं कर पाएंगे… ये सब मिथ्या बातें हैं। नए कृषि विधेयको के प्रावधान मे पूर्व की भांति समर्थन मूल्य पर खरीद जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की कोई भी मंडी बंद नहीं होगी, वहां पर पूर्व की तरह व्यापार जारी रहेगा। किसान किसी भी अनुबंध के लिए पूर्ण स्वतंत्र रहेगा और अपनी इच्छा अनुसार अपने अनुरूप दाम तय कर अपनी उपज को बेचने के लिए स्वतंत्र है। पूर्व विधायक के इस दौरे में चापसिंह, पूर्व सरपंच रेवतसिंह, सगतसिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुराम, भगवानसिंह, रेवतसिंह, उगमसिंह आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो