script

कांग्रेस का खुला खाता, एक पार्षद निर्विरोध हुई निर्वाचित

locationजैसलमेरPublished: Jan 20, 2021 08:23:32 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– नाम वापस लेने की घोषणा के बाद 24 वार्डों में 103 प्रत्याशी रहे मैदान में- 55 अभ्यर्थियों ने नाम वापिस लेने की की घोषणा

पोकरण. आगामी 28 जनवरी को होने वाले नगरपालिका चुनावों को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 55 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की घोषणा की। जिसके बाद कांग्रेस का खाता खुला तथा वार्ड संख्या आठ में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुई। अब 24 वार्डों के लिए 103 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है।
55 प्रत्याशियों ने की चुनाव मैदान से हटने की घोषणा
निर्वाचन अधिकारी व उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि सोमवार को नौ अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की घोषणा की थी। जिसके बाद मंगलवार को 46 अभ्यर्थियों ने नाम वापिस लिए। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक वार्ड संख्या एक से अफसाना, हमीदाबानो, मदीनाबानो, अनीशा, जैतुन, असमा खातुन, वार्ड संख्या दो से रेखा, वार्ड संख्या तीन से रावलराम, मुकेश, श्रवण, पांच से आरती छंगाणी, राधिका व्यास, पंकज, छह से प्रेमप्रकाश, सात से तारा छंगाणी, आठ से कानाराम, नौ से डिम्पल, 10 से हुकमीचंद व भंवरलाल, 12 से अनिलकुमार, 13 से रीना, 14 से कैलाशचंद्र व राजेन्द्र, 15 से भवानीशंकर, जितेन्द्र, 17 से देवीलाल, समदादेवी, हीरालाल, जेठाराम, पप्पुदेवी, भैराराम, लाभूराम, भोमाराम, ताराचंद, सिकंदर, 18 से भंवरीकुमारी, नकतु, 19 से नजमा, अजमत खातुन, सरस्वती, गुड्डी, 20 से सीमा, ज्योति, अमरती, पूजा, जया, 21 से पंकजसिंह, राजेन्द्रसिंह, पूनम, 22 से मंजू, 23 से राजूराम, राजेश, 24 से सीतादेवी तथा वार्ड संख्या 25 से फरहीननाज, खुर्शीदा बानो ने अपने नाम वापिस लेने की घोषणा की।
कांग्रेस का खुला खाता, निर्विरोध निर्वाचित
नगरपालिका चुनाव के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस का खाता खुल गया तथा एक प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुई है। कस्बे के वार्ड संख्या आठ से दो प्रत्याशियों ने नामांकन जमा करवाए थे। निर्दलीय प्रत्याशी कानाराम की ओर से अपना नाम वापिस ले लिए जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई है। मंगलवार को पोकरण प्रवास पर रहे अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने भी नवनिर्वाचित पार्षद हेमलता को बधाई व शुभकामनाएं दी।
24 वार्डों में 103 प्रत्याशी रहे चुनाव मैदान में
निर्वाचन अधिकारी विश्रोई ने बताया कि कस्बे के एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 24 वार्डों में चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि पार्षद चुनावों को लेकर नाम वापसी की घोषणा के बाद वार्ड संख्या एक में जुबैदा खातुन, खतीजो, दो से अरुणकुमार, संतोषकुमार, दामोदर, तीन से कमलकिशोर, प्रेमभारती, रमेशकुमार, प्रेमकुमार, श्यामसुंदर, जितेन्द्र, मांगीलाल, नारायणदास, चार से आईदान, भगवानाराम, खेताराम, पांच से योगेश्वर, महेशकुमार, दिनेशकुमार, खुशबु, मोहनलाल पुरोहित, छह से तरुणकुमार, देवेन्द्रप्रसाद, नारायणलाल, सात से रवीना, मीनाकुमारी पुरोहित, नर्बदा, नंदाबाई, नौ से मैनादेवी, शोभा, सजना, 10 से मनीष, आनंदीलाल गुचिया, 11 से कौशल्या, अरुणा, प्रेमलता, 12 से सर्जनदयाल, विनोदकुमार, मनीषकुमार, मुरलीमनोहर, 13 से अर्चना, विजयकुमार, देवकीनंदन, जगदीशप्रसाद, पप्पुलाल, नारायणदास शर्मा, 14 से किशनलाल, भाटीलाल, शुभम शर्मा, वीरसिंह, श्यामसुंदर, 15 से राजेन्द्रकुमार, लक्ष्मणराम, बबीता, विजेता, कमलादेवी, संतोष, जितेन्द्र, रतनलाल, 16 से इच्छालाल, तरुण, बच्चनकुमार, रमेश माली, संतोषकुमार, 17 से जितेन्द्र, भीख मोहम्मद, पूजा, श्रीकिशन, अचलाराम, रामसुख, चैनाराम, 18 से भावना माली, जैनब, बबलीदेवी, लालोखातुन, 19 से विमलादेवी, अमतुल्लाह, 20 से आशा, तारादेवी, कमलाकुमारी, रोशनी, भंवरी, 21 से राजेन्द्रसिंह, भंवरसिंह, सवाईसिंह, देवीसिंह, 22 से नैनू, धूड़ीदेवी, गुड्डीदेवी, सोनीदेवी, धनेश्वरी, 23 से राधादेवी, सुमनकुमारी, परमाराम, 24 से डूंगरराम, श्यामसुंदर, भंवरलाल तथा वार्ड संख्या 25 से मीना, मदीनाबानो, चंदू, जेबूनिशा, शहनाज बानो व तरन्नुम चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है।

ट्रेंडिंग वीडियो