जैसलमेर में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन, अग्निपथ योजना को लेकर विरोध
युवाओं का अहित कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे: तंवर
लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्थान नहीं: धणदे
जैसलमेर
Published: June 27, 2022 08:20:38 pm
जैसलमेर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह को लेकर धरना प्रदर्शन जैसलमेर के हनुमान चौराहा पर स्थित गांधी दर्शन पर किया गया। अग्निपथ योजना को वापिस लेने के संबंध में जिला कांग्रेस कमेट ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन में जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर नारे बाजी की। जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में हुए सत्याग्रह आंदोलन में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्थान नहीं और अग्निपथ योजना देश के युवाओं के खिलाफ है। हम इसका विरोध करते नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना लागू कर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा की भाजपा सरकार जब भी सता में आती हैं, तब कांग्रेस पार्टी को जनता के हित के लिए लडऩा पड़ता हैं। कांग्रेस पार्टी वो पार्टी हैं जो देश की आजादी से लेकर आज तक जनता के बीच जनता के कार्यो के प्रति समर्पित रहती हैं। हम देश के युवाओं का अहित कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस राणजी चौधरी, पार्षद सुमार खां कंधारी, सम ब्लॉक अध्यक्ष मुराद फकीर, पंचायत समिति सदस्य जानब खां, देवकाराम माली, बीसूका पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व उपप्रधान लखसिंह भाटी, राधेश्याम कल्ला, छोटू खां कंधारी, पार्षद कमलेश छंगाणी, रेशमाराम भील, शंकरसिंह करड़ा, जितेन्द्र सिसोदिया, शेराराम भील, उपेन्द्र आचार्य, मालमसिंह भाटी, विजय बिस्सा, नागेश पंवार आदि ने संबोधित किया। सत्याग्रह आंदोलन का संचालन रुघदान झीबा ने किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र आचार्य, गोरधनसिंह चौहान, रतनाराम भील, प्रागाराम मेघवाल, जाकिर हुसैन, पार्षद प्रकाश मेघवाल, सलीम खां छत्रैल, अकरम मेहर, दिलीपसिंह बरमसर, जैनाराम सत्याग्रही, चनणाराम, कुन्दन कुमावत, जयसिंह परिहार, भरत कुमार श्रीमाली, गिरधारीसिंह कोठा, रमेश भार्गव, नेमीचंद भार्गव आदि मौजूद थे।

जैसलमेर में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन, अग्निपथ योजना को लेकर विरोध
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
