जैसलमेरPublished: Jul 26, 2023 08:27:48 pm
Deepak Vyas
-राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर. मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में असमर्थ केन्द्र सरकार के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया व पैदल मार्च निकाला। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को हनुमान चौराहा पर गांधी दर्शन के आगे नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 85 दिनों से हिंसा, अत्याचार, महिलाएं, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं गरीबों पर हो रही ज्यादतियों के विरोध में जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में बुधवार को हनुमान चौराहा पर प्रात: 11 बजे गांधी दर्शन के आगे से कलेक्टर कार्यालय तक सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। जिला कलेक्टर कार्यालय तक केन्द्र सरकार की अकर्मण्यता, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे अत्याचार को रोकने में नाकाम रहने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में ए ब्लाक अध्यक्ष सम मुराद हुसैन फकीर, ब्लॉक अध्यक्ष जैसलमेर मालमसिंह, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सुमार खां कंधारी, महासचिव रूपचंद सोनी, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, प्रधान लखसिंह भाटी, वरिष्ठ नेता छोटू खां कंधारी, अमृतलाल बिश्नोई, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुंदन कुमावत, ओमप्रकाश मोहता, उपेन्द्र आचार्य, सलीम खान, बालाराम धनदेव, प्रेम डूंगरसिंह, जाकिर हुसैन चड़वा, प्रेम भार्गव, गोवर्धनसिंह चौहान, चनणाराम सैन, दिलीपसिंह बरमसर, रेशमाराम भील, रतनाराम भील, तरुण कुमार दैया, शंकरसिंह करड़ा, राजूराम प्रजापत, दुर्गेश आचार्य आदि उपस्थित थे।