scriptConscience from the sudden death of a psychiatrist | मनोचिकित्सक की आकस्मिक मौत से सनसनी | Patrika News

मनोचिकित्सक की आकस्मिक मौत से सनसनी

locationजैसलमेरPublished: Aug 03, 2023 08:06:45 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय में मनोचिकित्सक डॉ. सुभाष मेहरड़ा (37) की उनके आवास में आकस्मिक मौत हो जाने से चिकित्सा क्षेत्र सहित शहर में उनके जानकारों के बीच सनसनी फैल गई।

मनोचिकित्सक की आकस्मिक मौत से सनसनी
मनोचिकित्सक की आकस्मिक मौत से सनसनी

जैसलमेर. जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय में मनोचिकित्सक डॉ. सुभाष मेहरड़ा (37) की उनके आवास में आकस्मिक मौत हो जाने से चिकित्सा क्षेत्र सहित शहर में उनके जानकारों के बीच सनसनी फैल गई। बताया कि ह्दयाघात से मेहरड़ा की मृत्यु हुई। उन्हें जवाहिर चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में उनका शव मोर्चरी में रखवाया गया। मेहरड़ा यहां अपनी पत्नी और पुत्री के साथ रहते थे। शहर कोतवाली के कार्यवाहक थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि डॉ. मेहरड़ा मूलत: डडालिया, हरदयालपुरा जिला सीकर के निवासी थे। उनके भाई और अन्य रिश्तेदारों के यहां पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। देर शाम तक यह प्रक्रिया जारी थी। उन्होंने बताया कि परिवारजनों की तरफ से सुभाष मेहरड़ा की मृत्यु पर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया गया है और इसे स्वाभाविक ह्रदयाघात का मामला माना जा रहा है। उनके निधन पर अस्पताल के साथी चिकित्सकों के साथ ही समूचे स्टाफ सदस्यों में शोक छाया रहा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.