scriptसंविधान सप्ताह का समापन, हुए विविध कार्यक्रम | Constitution week concludes, various programs held | Patrika News

संविधान सप्ताह का समापन, हुए विविध कार्यक्रम

locationजैसलमेरPublished: Dec 03, 2020 08:01:49 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मनाए जा रहे संविधान सप्ताह का समापन बुधवार को हुआ।

संविधान सप्ताह का समापन, हुए विविध कार्यक्रम

संविधान सप्ताह का समापन, हुए विविध कार्यक्रम

जैसलमेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मनाए जा रहे संविधान सप्ताह का समापन बुधवार को हुआ।
सचिव शरद तंवर ने बताया कि सप्ताह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रशासनिक विभाग, शिक्षा विभाग, पैनल अधिवक्ता तथा पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से विद्यालयों, न्यायालय परिसरों, राजकीय कार्यालयों, कारागृहों व अन्य स्थानों पर विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रमों के दौरान आमजन को भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों की जानकारियां प्रसारित की गई। मोबाइल वैन के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूल कर्तव्यों की जानकारियां दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सप्ताह के दौरान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत के संविधान की प्रस्तावना की ऑनलाईन शपथ दिलवाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण की। सप्ताह के अंतिम दिवस पर सचिव शरद तंवर ने बार संघ के अधिवक्ताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत व संविधान में उल्लेखित अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो