खेत में सोलर प्लेट सिस्टम को लेकर विवाद, परस्पर मामले दर्ज
नाचना. क्षेत्र के चक 13 एनयूडी के एक खेत में सौभाग्य योजना के तहत लगाई गई सोलर प्लेट सिस्टम पर दो लोगों में विवाद होने पर रविवार को नाचना थाने में परस्पर प्रथक प्रथक मामले दर्ज किए गए हैं ।

नाचना. क्षेत्र के चक 13 एनयूडी के एक खेत में सौभाग्य योजना के तहत लगाई गई सोलर प्लेट सिस्टम पर दो लोगों में विवाद होने पर रविवार को नाचना थाने में परस्पर प्रथक प्रथक मामले दर्ज किए गए हैं । थाना प्रभारी उप निरीक्षक सहीराम ने बताया कि शनिवार देर शाम नाचना निवासी हाल चक 13 एनयूडी सवाई राम पुत्र मुल्तानाराम भील ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह अपने परिवार सहित 13 एनयूडी खेत में निवास करता है। उसने बताया कि शनिवार को 12 एनयूडी निवासी अजयपाल पुत्र गोवर्धनराम विश्नोई निवासी सुमार खां पुत्र काबल खां, 13 एनयूडी निवासी शैतान पुत्र धीराराम व गोवर्धन राम बिश्नोई, 14 एनयूडी निवासी सेयदी खां पुत्र काबल खां, एक राय होकर उसके खेत में आए तथा ढाणी में लगी सोलर प्लेट को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया। इस पर जब उसने व उसकी पत्नी ने सोलर प्लेट को उखाडऩे का कारण पूछा तो उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए जाति शब्दों से अपमानित किया। उसने बताया कि केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत अधिकृत ठेकेदार के कार्मिकों द्वारा सोलर सिस्टम लगाया गया था, जिसमें एक सोलर प्लेट, ट्यूब लाइट, पंखा, बैटरी आदि का कनेक्शन किया था। इसके साथ ही खेत की ढाणी में स्थापित की गई सोलर सिस्टम की फोटोग्राफी की गई थी। इसी प्रकार इस प्रकरण को लेकर 14 एनयूडी निवासी सेयदली खां पुत्र काबल खां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी सोलर प्लेट बैटरी पंखा पोल गुम हो गए हैं, जो कि सौभाग्य योजना के तहत मिली थी। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह दो दिन के लिए कहीं बाहर गया हुआ था जब वापस घर आया तो सोलर प्लेट सिस्टम नहीं मिला। उसने बताया कि शिवराम पुत्र मुल्तानाराम के घर यह सोलर प्लेट देखी थी। जब वे शिवराम के घर गए तो उन्होंने पत्थर मारे तथा मुकदमा करने की धमकी दी । उसने सोलर प्लेट दिलाने तथा कार्यवाही करने की मांग की। थाना प्रभारी सहीराम ने बताया कि रविवार को दोनों पक्षो के प्रथक प्रथक मामले दर्ज किए गए। जिसका अनुसंधान वृताधिकारी नाचना कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज