सूर्य निकलने से पहले शीतलता, धूप के तेवर अब भी गरम
स्वर्णनगरी में सूरज की किरणें अब भी मौसम को गरम बनाने में कसर नहीं छोड़ रही है जबकि अलसुबह जब तक सूर्योदय नहीं होता, हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। बुधवार को जैसे-जैसे दिन बढ़ा, धूप की तल्खी ने लोगों को परेशान किया।
स्वर्णनगरी में सूरज की किरणें अब भी मौसम को गरम बनाने में कसर नहीं छोड़ रही है जबकि अलसुबह जब तक सूर्योदय नहीं होता, हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। बुधवार को जैसे-जैसे दिन बढ़ा, धूप की तल्खी ने लोगों को परेशान किया। सैलानियों की ओर से टोपी, छाता और चश्में लगाकर खुद को गर्मी की मार से बचाने का जतन किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम 22.6 डिग्री सै. रहा जबकि गत मंगलवार को यह क्रमश: 35.4 और 22.0 डिग्री था। इस तरह से दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी आई है जबकि रात में हल्की ठंडक बढ़ी है। दिन-रात के तापमान में अंतराल के चलते शाम से लेकर रात करीब 10.30 बजे तक बाजारों में अच्छी चहल-पहल देखी जा सकती है। दोपहर में सडक़ों पर वाहनों से लेकर पैदल लोगों की आवाजाही पर धूप का सीधा असर पड़ रहा है। शहर भ्रमण पर आए देशी-विदेशी सैलानियों को तीखी धूप सता रही है।
Hindi News / Jaisalmer / सूर्य निकलने से पहले शीतलता, धूप के तेवर अब भी गरम