script

कोरोना संकट : पर्यटन व्यवसाय पर तिहरी मार, 40 करोड़ का झटका

locationजैसलमेरPublished: Apr 04, 2020 06:04:48 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-दर्शनीय व पर्यटन स्थलों से रौनक गायब, छिन गया सैकड़ों हाथों का रोजगार-देशी-विदेशी मेहमानों की आवक रुकने से बनी स्थिति

कोरोना संकट : पर्यटन व्यवसाय पर तिहरी मार, 40 करोड़ का झटका

कोरोना संकट : पर्यटन व्यवसाय पर तिहरी मार, 40 करोड़ का झटका

जैसलमेर. कोरोना संकट की मार से देश-दुनिया आहत है, वहीं पर्यटन उद्योग को झटका लगा है। वैकेशन ट्यूरिज्म व वीकेंड ट्यूरिज्म को लेकर अब तक मंदी की मार से आहत पर्यटन उद्योग को मार्च से मई महीने तक उम्मीद थी, लेकिन अब उनकी उम्मीदों को तिहरा झटका लगा है। पर्यटन से जुड़े लोग मंदी, कोरोना संकट और इन सबके बीच किराया व निवेश का नुकसान भी वे झेल रहे हैं। जानकारों के मुताबिक जैसलमेर के पर्यटन उद्योग को 40 करोड़ का झटका लगा है। लॉकडाउन के बाद अब पर्यटन उद्योग की झोली खाली है। देशी-विदेशी सैलानियों की आवक थम गई है। पर्यटन से जुड़े सैकड़ों हाथों से भी रोजगार छिन गया है। गौरतलब है देश-दुनिया में विश्व स्तरीय पहचान बना चुकी स्वर्णनगरी में सैलानियों की आवक रूकने से ग्राहकी को ग्रहण लग गया है। पूर्व में मंदी की मार से आहत पर्यटन उद्योग के अक्टूबर व नवंबर महीने की सीजन पिट गई थी। ऐसे में दिसंबर महीने में पर्यटकों की ब पर आवक व मरु महोत्सव पर पहुंचे सैलानियों ने उनकी उ मीदें बंधाई। अब कोरोना संकट व लॉक डाउन ने व्यवसाय को काफी नुकसान पहुंचाया है। समय से पहले ही देशी-विदेशी सैलानियों ने स्वर्णनगरी से विदा ले ली।
पर्यटन स्थलों से गायब हुआ नूर
शहर के विभिन्न मार्गों के साथ पर्यटन स्थलों व पर्यटन से जुड़े प्रतिष्ठïानों में भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आता है। पर्यटकों के विदा होने के बाद शहर के सोनार दुर्ग सहित अन्य स्थलों पर स्थित होटलों, रेस्टोरेंट्ïस, हेण्डीक्राफ्ट की दुकानों, साइबर कैफे आदि सूने दिखाई दे रहे हैं। जैन मंदिर, हवेलियां और पर्यटन स्थलों पर भी कोई नजर नहीं आ रहा।पर्यटकों की रेलमपेल से गुलजार रहने वाली स्वर्णनगरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इन दिनों सन्नाटा पसरा दिखाई देता है।
पर्यटन: कोरोना संकट के साइड इफेक्ट
-लघु व्यापारी हो या बड़े व्यवसायी, सब जगह ग्राहकी बंद
-मंदी के कारण वर्ष भर सैलानियों की नहीं रहीे कमी,अब लॉक डाउन हटने के बाद अनिश्चितता
-जून की गर्मी में नहीं हो सकेगी देशी-विदेशी मेहमानों की आवक
-यूरोप के देश भी कोरोना संकट से आहत है। वहां स्थिति सामान्य होने पर आएंगे पर्यटक

ट्रेंडिंग वीडियो