script

Corona Ke Karmvir: घर बैठे तैयार कर रहे मास्क, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सौंपे

locationजैसलमेरPublished: Apr 06, 2020 08:28:21 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर /भीखोड़ाई. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भीखोड़ाई पीएचसी प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार को चार सौ मास्क सौंपे।

Corona Ke Karmvir: घर बैठे तैयार कर रहे मास्क, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सौंपे

Corona Ke Karmvir: घर बैठे तैयार कर रहे मास्क, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सौंपे

जैसलमेर /भीखोड़ाई. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भीखोड़ाई पीएचसी प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार को चार सौ मास्क सौंपे।
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मनोहरलाल दइया ने सौ मास्क एवं हरीओम टेलर्स ने भी सौ मास्क एवं गोपाल राठी ने दौ सौ मास्क सौपे ताकी पीएचसी में उपचार के लिए आने वाले लोगों को संक्रमण के बचाया जा सके। इस दौरान डॉ. सुरेश कुमार, मेल नर्स पेमाराम और अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
कोरोना में घर बैठे मॉस्क तैयार
कोरोना आपदा में आहत को राहत देने के लिए महिलाएं घर में बैठकर छोटे प्रयासों से अपनी भूमिका निभा रही है। पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में रहने वाली हिमांशी कंवर सोढा पिछले तीन दिनों से घर पर ही सिलाई मशीन से मॉस्क सिल रही है। उन्होंने उपरोक्त मॉस्क जरुरतमंद लोगों में बांटने के लिए सीमाजन कल्याण समिति को भेंट कर दिए है। उन्होंने उपरोक्त मॉस्क जरुरतमंद लोगों में बांटने के लिए सीमाजन कल्याण समिति को भेंट कर दिए है।

ट्रेंडिंग वीडियो