scriptकोरोना की नई छलांग, पहली बार 95 नए रोगी | Corona's new leap, 95 new patients for the first time | Patrika News

कोरोना की नई छलांग, पहली बार 95 नए रोगी

locationजैसलमेरPublished: Apr 21, 2021 04:58:24 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-लॉकडाउन भी नहीं आ रहा काम

कोरोना की नई छलांग, पहली बार 95 नए रोगी

कोरोना की नई छलांग, पहली बार 95 नए रोगी

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में कोरोना लगातार बेकाबू बना हुआ है। मंगलवार को एक बार फिर इस महामारी ने जिले में नए स्तर को छुआ और 95 नए रोगी सामने आए। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दो दिन पहले ही जैसलमेर में 85 संक्रमित पाए गए थे। कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे सरकारी और प्रशासनिक उपाय अब तक तो नाकाम ही साबित हो रहे हैं। इसके साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 511 हो गई है। कुल 2790 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं पिछले एक सप्ताह में ही &91 संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंगलवार को भी जैसलमेर शहर के अलावा अन्य कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में पॉजिटिव केसेज पाए गए। वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार से शुरू की गई जन अनुशासन पखवाड़ा की कवायद अब तक तो कामयाब होती दिखाई नहीं दे रही। मंगलवार को भी कोरोना की जांच करवाने लोग बड़ी तादाद में जवाहर चिकित्सालय और अन्य चिकित्सा केंद्रों पर पहुंचे।
अब हर चौथा संदिग्ध संक्रमित
जैसलमेर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कितनी तेज हैए इसका पता मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों से चल गया है। कुल &92 नमूनों की जांच में 95 जने संक्रमित पाए गए हैं यानी जांच करवाने वाला करीब हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव आया है। संक्रमण की यह अब तक की सबसे तेज गति है। सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अकेले जैसलमेर शहर में ही 69 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सांकड़ा ब्लॉक में 2, जैसलमेर ग्रामीण में 1& और सम ब्लॉक में 11 जने पॉजिटिव पाए गए हैं। एक तरफ जैसलमेर जिले और शहर में कोरोना बेहद डरावने अंदाज में लोगों को अपनी चपेट ले रहा है और दूसरी तरफ प्रशासन व चिकित्सा विभाग संक्रमितों के निवास क्षेत्रों तक की जानकारी देने को तैयार नहीं है। इससे लोगों को अपने आसपास अथवा सम्पर्क वाले लोगों के संक्र्रमित होने तक की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इससे वे भावी खतरे से अनजान बने हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो