scriptCorona virus: लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण का आरोप, मामला दर्ज | Corona virus: Corona infection due to negligence, case registered | Patrika News

Corona virus: लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण का आरोप, मामला दर्ज

locationजैसलमेरPublished: Apr 09, 2020 08:51:46 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

महंगा पड़ा लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन, मामला दर्ज

Corona virus: लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण,  मामला दर्ज

Corona virus: लापरवाही बरतने से कोरोना संक्रमण, मामला दर्ज

जैसलमेर. लॉकडाउन की अनदेखी कर एक व्यक्ति की ओर से सामान्य जन के सम्पर्क में आने के कारण कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ गया है। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के मद्देनजर गुरुवार को अब्दुल हयी पुत्र मोहम्मद महरूफ निवासी बडली माण्डा पुलिस थाना पोकरण की कोरोना वायरस संबंधी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल हयी के लॉकडाउन के पहले व बाद में तब्लीगी जमात के सम्पर्क मे आने व अन्य जन सामान्य से लगातार सम्पर्क बनाये रखने व लॉकडाउन तथा धारा 144 सीआरपीसी के अवहेलना करने की सूचना दी थी। इस पर उक्त अब्दुल हयी से पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिद्धू के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से उप निरीक्षक राजेश विश्नोई, मोहम्मद हनीफ और हजूर खां की ओर से गहन पूछताछ की गई। उन्होंने अवगत कराया कि वह बडली मस्जिद में मौलवी है तथा तब्लीगी जमात का पश्चिमी राजस्थान का मुख्य पदाधिकारी है, जो गत 13 मार्च को पोकरण से रवाना होकर बाहर जाकर विभिन्न राज्यों से आए तब्लीगी जमातियों के साथ रह इसके बाद गत 17 मार्च को वहां से रवाना होकर वापिस पोकरण पहुंचा। इसके बाद गत 23 मार्च को कॉरोना वायरस के वैश्विक बीमारी के रूप मे प्रसार हो जाने के कारण केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा हो जाने से धारा 144 सीआरपीसी की घोषणा की गई। लॉकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी की पालना के लिए कोरोना वायरस जैसी वैश्विक संक्रमण महामारी को रोकने के लिए सभी लोगों से घरों में रहकर सोशल डिस्टेन्स कॉनसेप्ट की पालना करने की अपील की गई थी, बावजूद इसके अब्दुल हयी ने धारा 144 सीआरपीसी के आदेश व लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अपने घर पर नहीं रहकर गत 23 मार्च के बाद लगातार बडली, उजलां, थाट, पोकरण, गोमट व आस-पास के गांवो में घूम-घूमकर यह जानते हुए कि राज्य सरकार की ओर से धारा 144 सीआरपीसी आदेश व लॉकडाउन लागू किया हुआ है। बावजूद इसके कॉरोना वायरस जैसी वैश्विक संक्रामक बीमारी के प्रसार को सुगम बनाया और क्वारेंटाइन की अवज्ञा की। राज्य से बाहर विभिन्न मरकज मे जाकर आने की बात पुलिस व प्रशासन व आमजन से भी छिपाई। इसकके अलावा प्रशासन कीओर से करवाए गए सर्वे में भी उसने लॉकडाउन से पहले राज्य से बाहर जाकर आने व तब्लीगी जमात के निकट सम्पर्क में होने व लॉकडाउन के बाद में जन सामान्य के सम्पर्क मे आने की बात छिपाई। इस कारण कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा भी बढ़ा। पोकरण पुलिस थाने में अब्दुल हयी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो